ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा भारी जुर्माना

ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा भारी जुर्माना
अगर आप ट्रेन में जरूरत से ज्यादा सामान ले जा रहे हैं तो जुर्माना देने के लिए तैयार रहें। अभी रेलवे सभी मंडलों में 8 से 22 जून तक ज्यादा सामान ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। फ़र्स्ट एसी में 70 किलो। अधिकतम छूट 15 किलो है। सेकंड एसी में ये छूट 50 किलो और अधिकतम छूट 10 किलो है। थर्ड एसी में मुफ्त सीमा 40 किलो ले जाने की है, जबकि अधिकतम छूट 10 किलो है। स्लीपर में सामान ले जाने की सीमा 40 किलो है और अधिकतम छूट यहां 10 किलो है। जनरल क्लास में मुफ्त सामान ले जाने की सीमा 35 किलो और अधिकतम सामान ले जाने की छूट 10 किलो है। इन सभी श्रेणियों में निशुल्क सीमा से अधिक सामान ले जाने वाले मुसाफिरों की गंतव्य पर चेकिंग के दौरान अगर निशुल्क सीमा से अधिक सामान पाया गया तो अतिरिक्त सामान पर पार्सल चार्ज का 6 गुना अधिक अथवा न्यूनतम 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
जगह और दिन के बाद ट्रंप-किम की मुलाकात का वक्त भी मुकर्रर, दुनिया की नजर टिकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की मुलाकात की जगह और दिन के बाद अब वक्त भी मुकर्रर हो गया है। दोनों नेता सिंगापुर के समय के अनुसार सुबह नौ बजे मिलेंगे। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात के समय का ऐलान करते हुए कहा कि 12 जून को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे दोनों नेता मिलेंगे। प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बैठक के समय की घोषणा करते हुए कहा कि सिंगापुर में एक टीम तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। वार्ता शुरू होने तक यह टीम वहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप बैठक से पहले उत्तर कोरिया पर प्रतिदिन राष्ट्रीय सुरक्षा ब्रीफिंग ले रहे हैं। जब से यह मुलाकात तय हुई है, तभी से इस पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। एक समय को ट्रंप ने मुलाकात रद्द भी कर दी थी। इससे दोनों की मुलाकात की आस लगाए बैठी पूरी दुनिया को झटका लगा था। इसकी कई देशों ने कड़ी आलोचना भी की थी। हालांकि उत्तर कोरिया ने संयम से काम लिया और इस मुलाकात को बहाल करने के लिए कूटनीतिक वार्ता शुरू की।
छेत्री का 100वां मैच बना यादगार, भारत ने केन्या को 3-0 से हराया
भारत ने सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप के मैच में केन्या को 3-0 के अंतर से हरा दिया। सुनील छेत्री ने इस मैच में दो गोल किए। इस मैच में भारत ने बड़ी आसानी से केन्या को मात दे दी। यह मैच भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के लिए काफी अहम था। यह उनके करियर का 100वां मैच था। इस मैच में दो गोल कर उन्होंने इस मैच को अपने लिए यादगार बना लिया। सुनील छेत्री के अलावा जेजे लालपेखलुआ ने इस मैच में एक गोल किया। इस जीत के साथ ही चार देशों के इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में पहुंच गया है। इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस मैच से पहले ही सारे टिकट बिक चुके थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
