गन्ना मिलों को गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाने के मंत्री ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सरकार की तरफ से गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान कराने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने सरकार द्वारा सहकारी एवं निगम की चीनी मिलों की कार्य प्रणाली की गहन समीक्षा की। प्रबन्ध निदेशक, संघ ने सभी मिलों में गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति तथा आगामी पेराई सत्र की कार्ययोजना के सम्बन्ध में अवगत कराया। गन्ना मंत्री ने प्रत्येक प्रधान प्रबन्धक से अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना की जानकारी ली तथा यह निर्देश दिये कि सरकार की नीति के अनुसार अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को यथाशीघ्र दिया जाए।
गन्ना विकास मंत्री ने आगामी पेराई सत्र 2021-22 का संचालन समय से किये जाने हेतु आफ-सीजन मरम्मत की भी समीक्षा की। सरकार की नीति के अनुरूप चीनी मिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। जिन चीनी मिलों में चीनी परता में गिरावट दर्ज की गई है, उनकी कमेटी बनाकर समीक्षा कराये जाने के भी निर्देश दिए गए। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने संघ को अवगत कराया कि अधिकांश सहकारी चीनी मिलों में परिणामों में सुधार हुआ है तथा औसत रूप से गत वर्ष के समतुल्य चीनी परता प्राप्त किया है। मंत्री ने गन्ना किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगामी पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं भी दी।
सीएम योगी का निर्देश, 10 दिनों तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलेगा फोकस्ड टेस्टिंग अभियान
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
