SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे देने से इंकार, ये बताई वजह

SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे देने से इंकार, ये बताई वजह
सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट से जुड़े दिए अपने फैसले में बदलाव से साफ इंकार कर दिया है। शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि उसने एससी- एसटी एक्ट के प्रावधानों को छुआ भी नहीं है, सिर्फ तुरंत गिरफ्तार करने की पुलिस की शक्तियों पर लगाम लगायी है। इस मामले में केस दर्ज करने, मुआवजा देने के प्रावधान बिल्कुल बेअसर हैं। समीक्षा याचिका पर दस दिन बाद खुले कोर्ट में आगे सुनवाई होगी। कोर्ट ने दो दिनों से अंदर सभी पार्टियों से इस मसले पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि गिरफ्तार करने की शक्ति सीआरपीसी से आती है एससी-एसटी कानून से नहीं, हमने सिर्फ इस प्रक्रियात्मक कानून की व्याख्या की है, एससी एस्टी एक्ट की नहीं। कोर्ट ने कहा हम हंगामा नहीं चाहते। कोर्ट ने केंद्र सरकार का 20 मार्च के फैसले पर रोक लगाने से साफ मना कर दिया। एक्ट में बदलाव के विरोध पर 2 अप्रैल को हुए भारत बंद पर कोर्ट ने कहा, बाहर क्या हो रहा है हमें इससे मतलब नहीं हम सिर्फ कानून का पक्ष देखेंगे।
अमेरिका ने दिया पाक को झटका, हाफिज की पार्टी को घोषित किया आतंकी संगठन
पाकिस्तान को करारा झटका देते हुए अमेरिका ने एक बार फिर से मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं अमेरिका ने MML के 7 सदस्यों को भी आतंकी घोषित किया है। अमेरिका ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर (टीएजेके) को भी आतंकी संगठनों की सूची में शामिल किया है। ट्रंप प्रशासन के अनुसार टीएजेके को लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट माना जाता है, जो पाकिस्तान में बिना रोक-टोक संचालित होता है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी प्रमाणपत्र लाने को कहा था। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक इस कदम का मकसद लश्कर-ए-तैयबा को उन संसाधनों तक पहुंचने से रोकना है जिससे वह अन्य आतंकी हमलों को अंजाम दे सके। विदेश विभाग में काउंटरटेररिजम के कोऑर्डिनेटर नैथन सेल्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि गलती न करें, लश्कर-ए-तैयबा खुद को कुछ भी कहे, वह एक हिंसक आतंकी समूह रहेगा। अमेरिका LeT को राजनीति में न आने देने के सभी प्रयासों का समर्थन करेगा। इस प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका में मौजूद LeT की सभी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार होगा। LeT पाकिस्तान में बेखौफ संचालित होता है, रैलियां करता है, फंड जुटाता है और आतंकी हमले की योजना बनाने के साथ ही ट्रेनिंग भी देता है।
IPL शुरू होने से पहले राजस्थान को लगा बड़ा झटका, खोया डार्सी शाॅर्ट का पासपोर्ट
आईपीएल में राजस्थान रॉयलल्स की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज़-तर्रार खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट का पासपोर्ट खो गया है। डार्सी शॉर्ट का ये पहला आइपीएल टूर्नामेंट होगा और वो अब एक सप्ताह की देरी से अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि भारत रवाना होने से ठीक पहले डार्सी शॉर्ट का पासपोर्ट कहीं गुम हो गया है, जिसकी वजह से वे समय पर भारत नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि शॉर्ट ने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है, लेकिन जब तक नया पासपोर्ट बनकर नहीं आ जाता, तब तक उनका राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल होना मुमकिन नहीं है। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स टीम को डार्सी शॉर्ट के आने का इंतजार करना होगा। डार्सी शॉर्ट को राजस्थान की टीम जनवरी में हुई आइपीएल की नीलामी में 4 करोड़ में खरीदा था।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
