सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 10 दिन में लोकपाल की नियुक्ति तय करें

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 10 दिन में लोकपाल की नियुक्ति तय करें
लोकपाल की नियुक्ति में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से तल्खी जाहिर की है। शीर्ष कोर्ट ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार से कहा कि वह 10 दिन के भीतर देश में लोकपाल की नियुक्ति की समय सीमा तय कर उसे सूचित करे। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस आर. भानुमति की पीठ ने सरकार से कहा कि देश में लोकपाल की नियुक्ति के लिए उठाए जाने वाले संभावित कदमों की जानकारी देते हुए 10 दिन के भीतर हलफनामा दायर करे। केंद्र की ओर से अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने लोकपाल की नियुक्ति के संबंध में सरकार की ओर से प्राप्त लिखित निर्देश सौंपे। पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 जुलाई तय की है। न्यायालय गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिका में 27 अप्रैल, 2017 के न्यायालय के आदेश के बावजूद लोकपाल की नियुक्ति नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया गया है।
PM मोदी ने अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले की निंदा की, 20 हिंदू मारे गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों की दृढ़ता से निंदा की है। उन्होंने कहा कि 'यह अफगानिस्तान के बहुसांस्कृतिक सोच पर हमला है। मोदी ने कहा कि मैं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाए। ' उन्होंने कहा कि 'भारत इस दुखद क्षण में अफगानिस्तान सरकार की सहायता के लिए तैयार है।' बता दें कि अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार को सिखों व हिंदुओं को ले जा रही बस पर आत्मघाती हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हैं। सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता ने हमले में 17 सिख व हिंदुओं के मरने की पुष्टि की है।
FIFA: पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया की फतह, डेनमार्क को 3-2 से मात
रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में रविवार का दिन काफी रोमांचक रहा। पहले स्पेन और रूस के बीच मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें मेजबान टीम को कामयाबी मिली। उसके बाद देर रात खेले गए मैच में क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट में डेनमार्क को परास्त कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की। रविवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 (1-1) से हराया. पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे जबकि डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए। क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक ने शूटआउट में तीन शानदार बचाव किए जबकि डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर श्माइकल केवल दो बार ही गेंद को गोल में जाने से रोक पाए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
