आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले छात्र अब विज्ञान से कर सकेंगे स्नातक

आर्ट्स साइंस और कामर्स स्ट्रीम यानि संकाय के बंधन में जकड़ी शिक्षा से छात्रों को अब आज़ादी मिलेगी। किसी विषय या फिर स्ट्रीम से 12वीं करने वाले छात्र अब पसंद के किसी भी विषय से स्नातक कर सकेंगे। यानि आर्टस या कामर्स विषयों में 12वीं करने वाले छात्र अपनी स्नातक की पढ़ाई विज्ञान विषयों के साथ कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें स्नातक स्तर पर उन विषयों पर या कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश-परीक्षा को या फिर विश्वविध्यालय से जुड़ी प्रवेश परीक्षा की पात्रता को हांसिल करना होगा।

विश्वविध्यालय अनुदान आयोग ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफ़ारिशों के तहत पढ़ाई को लचीला बनाते हुए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर नए नियमों का मसौदा जारी किया है। हालाकी ये नियम उच्च शिक्षण संस्थानों में कब से लागू होंगे ये साफ नहीं है लेकिन यूजीसी का कहना है कि उच्च शिक्षण संस्थान को जल्द ही इन्हें अपनाने कि सिफ़ारिश की जाएगी।

अब तक विज्ञान संकाय में 12वीं पास स्नातक स्तर पर कला विषयों में दाखिला ले सकते हैं लेकिन कला विषयों में 12वीं करने वालों को विज्ञान या फिर दूसरे किसी विषय में दाखिले की पात्रता नहीं दी थी। यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक छात्रों की सुविधा को देखते हुए नियमों में बदलाव की पहल की गई है। इसके साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों में साल में दो बार दाखिला देने की पहल भी की गई है। इसमें पहले सत्र के लिए प्रवेश जुलाई-अगस्त में होगी जब कि दूसरे सत्र के लिए प्रवेश जनवरी-फरवरी में दिया जाएगा।  

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.