विंग कमांडर अभिनंदन के जज्बे की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

पाकिस्तान ने बुधवार की सुबह भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वार्थमान को पकड़ने का दावा दिया था। अभिनंदन को मिग 21 का पायलट बताया जा रहा है। अब भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत का एक मिग 21 नष्ट हो गया और एक पायलट लापता है। पाकिस्तान ने इस पायलट का वीडियो भी सोशल मीडिया और कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया शेयर की हैं। ये वीडियो वायरल हो गया है। भारत के लोग इस पायलट के जज्बे की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं और उनके सही सलामत भारत वापस आने की दुआ मांग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में के मुताबिक, पायलट का नाम अभिनंदन वार्थमान है। उनका सर्विस नंबर 27981 है और वह हिंदू हैं। इसके आगे कुछ भी बताने से पायलट ने खुद मना कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी सेना के कब्जे में होने के बावजूद अभिनंदन कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं।
इसके बाद से ट्विटर पर #Abhinandan और #StandbyAbhinandan ट्रेंड कर रहा है। जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने लिखा - मजबूती से डटे रहें विंग कमांडर अभिनंदन। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
ट्विटर पर ऑफिसर अभिनंदन की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें उनके चेहरे पर काफी चोट लगी है और खून भी निकल रहा है। इस फोटो के साथ वेनू गोपाल राय नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा - खून से लथपथ चेहरा बिना किसी डर के। भरतीय वायुसेना को सलाम। ये देश आपके साथ है। आपके सुरक्षित वापस आने की दुआ करते हैं।
मास्क इंडियन नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया - विंग कमांडर अभिनंदन असली निडर चीता हैं। जब पाकिस्तान ने उनसे उनकी जानकारी मांगी तब वह पाकिस्तानी सेना के सामने बहुत मजूबती के साथ खड़े रहे और कहा- मैं आपको कुछ नहीं बता सकता। कितना बहादुर बेटा है ये। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही वापस आ जाएंगे।
मनजिंदर एस सिरसा ने लिखा - हर भारतीय भारत के बहादुर बेटे विंग कमांडर अभिनंदन के लिए दुआ कर रहा है। मैं उनके परिवार को बताना चाहता हूं कि हर भारतीय को उन पर नाज है और करोड़ों लोग उनके सुरक्षित वापस आने की दुआ कर रहे हैं।
लापता पायलट के बारे में विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि हमारा एक पायलट मिसिंग है। हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये नहीं कहा गया कि हमारा पायलट पाकिस्तान में है लेकिन ये जरूर कहा गया कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि हमारा एक जवान उनके पास है लेकिन हम अभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
