देश के 16 हवाई अड्डों पर बैन हुई सिंगल यूज प्लास्टिक

अगर आप ध्यान देंगे तो पाएंगे कि एयरपोर्ट पर मिलने वाली ज्यादातर चीजें प्लास्टिक में लिपटी हुई होती हैं। चाहें ये बैग हों या सिंगल यूज कटलरी हो, प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान ही होता है। हालांकि अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस ओर ध्यान देते हुए देश के 16 हवाई अड्डों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कर दी है।
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने वाराणसी समेत देश भर में फैले अपने 16 हवाई अड्डों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। वाराणसी के अलावा यह प्रतिबंध देहरादून, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपति, त्रिची, विजयवाड़ा, वड़ोदरा, मदुरई, विजाग तथा पुणे एयरपोर्ट पर लागू होगा।

इसमें स्ट्रॉ, प्लास्टिक कटलरी, प्लास्टिक प्लेट आदि शामिल हैं। एयरपोर्ट अथारिटी के मुताबिक प्रतिबंध का यह निर्णय क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कराए गए थर्ड पार्टी ऑडिट के आधार पर लिया गया। इसे एयरपोर्ट टर्मिनल के भीतर और सिटी साइड में लागू किया जाएगा। प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर पर्यावरण अनुकूल आइटमों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इस आईपाीएस अधिकारी ने 1.5 लाख गांव वालों के दरवाजे तक पहुंचाया पुलिस स्टेशन
इसके अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट्स पर कचरा प्रबंधन के उपाय भी लागू किए हैं, जैसे - बायो-डिग्रेडेबल कचरा बैग और कचरा बिन के साथ-साथ एयरपोर्ट के भीतर प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीनें लगाई गई हैं। पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति पैसेंजर्स और कस्टमर्स को जागरूक बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह अभियान चलाया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
