हिमाचल कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य सिंह से जब यह पूछा गया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मंडी की नई सांसद कंगना रनौत को सीमा सुरक्षा बल की महिला जवान द्वारा चांटे रसीद किए जाने पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? इस सवाल के जवाब में विक्रमादित्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की दुघर्टना नहीं होनी चाहिए। विशेषतौर पर एक महिला जो सांसद हैं, उनके साथ ऐसी घटना तो होनी नहीं चाहिए। मैंने जैसा सुना है कि इस घटना को महिला सुरक्षाकर्मी ने अंजाम दिया है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
कंगना की टिप्पणी से थी दिक्कत तो…
विक्रमादित्य ने यह कहा कि अभी यह सुनने में आ रहा है महिला सुरक्षाकर्मी की कुछ शिकायतें किसान आंदोलन के दौरान कंगना के कुछ व्यवहार को लेकर थीं। उन्होंने कहा कि अगर महिला सुरक्षाकर्मी को किसी बात को लेकर दिक्कत थी तो अपनी बात रखने का एक संवैधानिक तरीका होता है। अपनी बात रखने के लिए उन्हें उस प्लैटफॉर्म को ध्यान में रखना चाहिए। अपनी बात जरूर रखनी चाहिए लेकिन उसका एक तरीका है लेकिन किसी को प्रताड़ित करना ठीक बात नहीं है। वह भी तब जब एक सुरक्षाकर्मी किसी को प्रताड़ित करे तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस घटना के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
सिख संगठन ने कुलविंदर के घरवालों को किया सम्मानित
वहीं दूसरी ओर सिक्खों के धार्मिक संगठन ने सीआईएसएफ महिला जवान कुलविंदर कौर के परिवार को कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने पर सम्मानित किया है। संगठन के पदाधिकारी कुलविंदर के घर गए और संभवत: वीडियो में दिखाई दे रही उनकी मां को सिरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद उस वीडियो में सभी एक दूसरे को यह कहते सुनने में आ रहे हैं कि हमारा प्रमोशन हो गया। फिर सभी एक दूसरे को बधाई भी देते दिख रहे हैं। संगठन के पदाधिकारियों ने किसान आंदोलन के समय महिलाओं के धरना और प्रदर्शन पर बैठने को लेकर कंगना रनौत की टिप्प्णी को लेकर कुलविंदर कौर द्वारा मंडी सांसद को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ने को उचित ठहराया है। यह भी बताया जा रहा है कि सिख संगठन कुलविंदर के परिवार को आर्थिक सहायता भी देंगे और इस मामले में केस, मुकदमे पर आने वाला खर्च भी उठाएंगे।
ये था मामला
कंगना को सीआईएसएफ की एक महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया। वह जब दिल्ली जाने के लिए बोर्डिंग से पहले सुरक्षा जांच के लिए खड़ी थीं, उसी दौरान यह घटना घटी। उस वक्त कंगना किसानों के मुद्दे पर कुछ बात कर रही थीं, जिससे सीआईएसएफ की जवान उत्तेजित हो गई और उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। आरोपी महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने कहा कि हमला करने वाली महिला कॉन्स्टेबल खुद को किसान आंदोलन का समर्थक बता रही थी। उन्होंने कहा कि वह पंजाब में बढ़ रहे उग्रवाद और आतंकवाद के माहौल को लेकर चिंतित हैं।