सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले श्री श्री रविशंकर

श्री श्री अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए कोशिश कर रहे हैं
अयोध्या विवाद को अदालत से बाहर सुलझाने के लिए धर्मगुरू श्रीश्री रविशंकर ने अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं। इस कड़ी में आज उन्होंने लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अभी तक दोनों के बीच हुई बातचीत का कोई ब्यौरा बाहर नहीं आया है। विश्व हिंदू परिषद ने मध्यस्थता का विरोध किया है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से श्री श्री अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए कोशिश कर रहे हैं और इस सिलसिले में वो कई मुस्लिम नेताओं से भी मिल चुके हैं। योगी से मुलाकात के बाद श्री श्री रविशंकर कल अयोध्या जाएंगे।
प्रचार में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी बीजेपी
चुनाव आयोग ने एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल करने से गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रोक दिया। इस विज्ञापन में जाहिरा तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया था जिसे ‘अपमानजनक’ बताया गया। राहुल गांधी पर जब निशाना साधा जाता है तो सोशल मीडिया पर इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए भाजपा के सूत्रों ने आज बताया कि विज्ञापन की पटकथा में किसी शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है।
रात में हिंडन एयरबेस में घुस रहा था शख्सक, मारी गोली
हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुस रहे एक शख्सस को एयरफोर्स स्टांफ ने गोली मार दी। संदिग्धी व्यनक्ति होने के शक में मारी गई गोली दीवार फांदने की कोशिश कर रहे शख्स के पैर में लगी। संदिग्धत व्य्क्ति की पहचान उत्ततर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी सुजीत के रूप में हुई है। बता दें कि मंगलवार रात को सुजीत दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। यह देखकर स्टाुफ ने उसे उतारने की कोशिश की और जब नहीं उतरा तो उसके पैर में गोली मार दी।
पूर्ण बहुमत की सरकार में वित्त मंत्री न रहने का जीवनभर रहेगा मलाल: चिदंबरम
पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने यूपीए सरकार में अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा, 'मुझे जीवनभर इस बात का मलाल रहेगा कि मैं पूर्ण बहुमत वाली सरकार में वित्त मंत्री नहीं रह सका। उन्होंने अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया। साथ ही मोदी सरकार की नीतियों पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी सरकार को घेरते हुए चिदंबरम ने कहा कि हम एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन ला रहे हैं, यह कहकर विकास को नहीं आंका जा सकता।
जिम्बाब्वे की सेना ने तख्तापलट से किया इनकार
जिम्बाब्वे की सेना के अधिकारियों ने आज कहा कि वे तख्तापलट नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के आस पास मौजूद अपराधियों को निशाना बना रहे हैं। एक जनरल ने सरकारी टीवी चैनल पर सीधे प्रसारण के दौरान एक बयान पढ़ते हुए कहा, यह सरकार का सैन्य तख्तापलट नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम राष्ट्र को यह आश्वासन देना चाहते हैं कि राष्ट्रपति और उनका परिवार सही सलामत हैं। उनकी सुरक्षा की गारंटी है।'
इस भारतीय लड़के ने बनाया अपना नया देश
सुनने में यह भले ही अजीब या एक मजाक लगे, लेकिन यह हकीकत है। इंदौर के सुयश दीक्षित ने सूडान और मिस्त्र के बीच 800 वर्ग मील के क्षेत्र पर अपना झंडा लगाकर उसे 'किंगडम ऑफ दीक्षित' घोषित किया है। उन्होंने खुद को इस गैर दावाग्रस्त इलाके का राजा बताते हुए संयुक्त राष्ट्र से उनके नए देश को मान्यता देने की बात कही है। इतना ही नहीं सुयश ने एक वेबसाइट बनाकर लोगों से इस देश की नागरिकता के लेने का आवदेन करने को भी कहा है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग में 4 की मौत
ग्रामीण उत्तरी कैलिफोर्निया के एक प्राथमिक विद्यालय सहित कई इलाकों में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन अन्य लोग घायल हुए है। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। दो अस्पतालों ने बताया कि वे सात लोगों का इलाज कर रहे हैं। इनमें कम से कम तीन बच्चे शामिल हैं। तेहामा काउंटी सहायक शेरिफ फिल जॉनस्टन ने बताया कि अधिकारियों के पास घायलों का सही आंकड़ा मौजूद नहीं है क्योंकि बंदूकधारी ने कम्युनिटी में कई जगह गोलीबारी की है।
लंदन में जारी फ्री बलूचिस्तान अभियान
बलूचिस्तान का मसला पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। दुनिया भर और खासकर यूरोपीय देशों में फैले बलूचों ने अपनी आवाज बुलंद करने के लिए एक नया तरीका निकाला है। वे सावर्जनिक स्थलों पर धरना-प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं। 13 नवंबर को दुनिया भर के बलूचों ने सड़कों पर निकल कर बलूच शहीद दिवस मनाया। इस क्रम में नार्वे, स्वीडन, जर्मनी, ब्रिटेन आदि देशों में धरना-प्रदर्शन किए गए।
भारत का अजेय अभियान जारी, म्यांमार को 2-2 से ड्रा पर रोका
कप्तान सुनील छेत्री और जेजे लालपेखलुवा के शानदार खेल से भारत ने मंगलवार को यहां दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करके म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशिया कप 2019 क्वालीफायर्स के दूसरे चरण का मैच 2-2 से ड्रा खेलकर अपना अजेय अभियान जारी रखा। म्यांमार के लिये यान नैंग ओ (पहले मिनट) और क्याउ को को (19वें मिनट) ने गोल करके अपनी टीम को दो बार बढ़त दिलायी। भारत की तरफ से छेत्री (13वें मिनट) और जेजे (69वें मिनट) ने गोल दागे।
कोलकाता में कोहली ने दिखाई विराट दरियादिली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में जारी प्रेक्टिस सेशन के दौरान अपनी दरियादिली का परिचय दिया। इंडिया और श्रीलंका की टीम 16 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच ईडन गार्डन में खेलने जा रही है। टीम इंडिया के कप्तान कोहली ईडन गार्डन में बैटिंग प्रेक्टिस कर रहे थे। मोहम्मद सामी कोहली को बॉलिंग करा रहे थे लेकिन कोहली सामी की एक बॉल हिट करने से चूक गए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
