
पुणे में शिवाजी जयंती के अवसर पर आयोजित ‘जय शिवाजी जय भारत’ पदयात्रा के चलते बुधवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात में कई बदलाव किए गए हैं। इस 4 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा किया गया है, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया, रक्षाखडसे, मुरलीधर मोहोल और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
यात्रा का मार्ग
यह पदयात्रा इंजीनियरिंग कॉलेज ग्राउंड से शुरू होगी और SG बारवे चौक, SSPMS कॉलेज, झांसी की रानी चौक, खांदोजी बाबा चौक, गुडलक चौक होते हुए फर्ग्यूसन कॉलेज ग्राउंड पर समाप्त होगी।
किन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन?
- जंगली महाराज रोड: संचेती चौक से खांदोजी बाबा चौक की ओर जाने वाले वाहनों को कामगार पुतला चौक व शिमला ऑफिस चौक से डायवर्ट किया जाएगा।
- फर्ग्यूसन कॉलेज रोड: SNDT कॉर्नर, नाल स्टॉप और कनहेरी रोड के जरिए डायवर्जन रहेगा।
- खांदोजी बाबा चौक से तिलक चौक की ओर आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार रोका जाएगा और उन्हें शास्त्री रोड व नाल स्टॉप की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- केलकर रोड से जेड ब्रिज होकर डीक्कन जाने वाले वाहन गरुड़ गणपति चौक से डायवर्ट किए जाएंगे।
- भिड़े ब्रिज से डीक्कन जाने वाले वाहन तिलक चौक के रास्ते भेजे जाएंगे।
- लक्ष्मी रोड, शिवाजी रोड और बाजीराव रोड पर यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था
ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की है:
- संगमवाड़ी पार्किंग
- रिवरबेड पार्किंग (डीक्कन के पास)
- एग्रीकल्चर कॉलेज ग्राउंड
शिवाजी जयंती पर शहर में यातायात प्रभावित रहेगा, इसलिए नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की गई है।