उत्तर प्रदेश में 6 से 8वीं तक के खुल गए स्कूल, ऐसे हुआ बच्चों का स्वागत

कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद आज से उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल गए है। स्कूलों में आज से फिर से रौनक लौट आई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से बंद चल रहे स्कूल करीब चार महीने के बाद आज फिर से रौनक लौट आई है। आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। हालांकि, आज पहले दिन स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति दिखाई दी। आज से शुरू हुए स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जा रहा है। यही नहीं, कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। कई जगहों पर स्कूलों में छात्रों का अलग ही तरह से स्वागत भी किया गया।
राजधानी में ऐसा रहा माहौल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर से स्कूल खुलने के बाद रौनक लौट आई है। आज राजधानी लखनऊ के एल्डिको उद्यान पनियार मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 8 बच्चे आए। स्कूलों के रूम में प्रवेश से पहले उनके शरीर को सैनिटाइज करने के लिए मशीन भी लगाई गई। इसके अलावा बच्चों के हाथों को धोने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही क्लास रूम में प्रवेश दिया गया। राजधानी के ही इंदिरा नगर स्थित इरम पब्लिक स्कूल में छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय भी आज से खुल गए है, लेकिन यहां पर छात्रों की संख्या बहुत ही कम रही।
कोरोना की दूसरी लहर हुई कम, राज्यों में फिर से खुल रहे स्कूल
गोरखपुर: एक बार फिर लौटी रौनक
सरकार की अनुमति मिलने के बाद आज फिर से विद्यालयों को खोल दिया गया है। गोरखपुर के स्कूलों में आज फिर से रौनक लौट आई है। बता दें, कोरोना महामारी की वजह से 25 मार्च 2020 से विद्यालय बंद चल रहे हैं। कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एक बार फिर मंगलवार से कोविड प्रोटोकॉल के बीच में शुरू हो गई है। आज बच्चे फिर से ऑफलाइन मोड में विद्यालयों में उपस्थिति रहे। बता दें, 23 अगस्त से ही विद्यालयों को खुलना था, लेकिल पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के चलते सोमवार को स्कूल बंद रहे।
NEET: यूजी और पीजी के दाखिले में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को मिलेगा आरक्षण
चित्रकूट: अभिभावकों से भरवाया गया शपथ पत्र
शासन के निर्देश के बाद फिर से स्कूल खुल गए है। आज चित्रकूट में कोविड-19 के लंबे समय बाद फिर से शासन के दिशानिर्देशों पर कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यालय आज से खुल गए हैं। शासन के निर्देशानुसार आज से फिर से स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत ही कम रही। आज यहां पर विद्यालय में पहली पाली 8:00 बजे से 11:30 बजे तक, दूसरी पाली 11:30 बजे से 2:00 बजे तक खोले गए है। बता दें, आज से खुले स्कूलों में प्रबंधकों की तरफ से एक शपथ पत्र भी अभिभावकों द्वारा भरवाया गया, जिस पर अभिभावकों की सहमति से बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति मांगी गई।
यूपीपीएससी : सीबीआई ने शुरू की आरओ/एआरओ के संदिग्धों से पूछताछ
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
