23 से 27 मई तक नहीं कर सकेंगे गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन

उज्जैन के महाकाल मंदिर की पूरे देश में खूब मान्यता है। बाबा के दर्शन के लिए रोज़ यहां भक्तों की लाइन लगी रहती है। लेकिन अब 23 मई से 27 मई तक भक्त अपने बाबा के दर्शन मंदिर के गर्भगृह में जाकर नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, 29 मई को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियों में 5 दिन मंदिर की सफाई होगी और इस दौरान गर्भगृह बैंड रहेगा। इन पांच दिनों में श्रद्धालुओं को गर्भगृह के बाहर से ही बाबा महाकाल के दर्शन करने पड़ेंगे।
हर दिन 6 घण्टे होगी सफाई
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मंदिर में लगी चांदी की नक्काशियों की साफ-सफाई और पॉलिश की जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में करीब छह घंटे तक रोजाना सफाई होगी। रोज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक साफ सफाई और साज सज्जा का काम चलेगा। मंदिर में चांदी की नक्काशियों से सजी दीवारों, मंदिर के दरवाजे, रूद्र यंत्र, सभा और मंडप हाल में साफ सफाई के कार्य होंगे। जगहों पर रंग-रौगन के साथ ही बोर्ड भी बदले जा रहे हैं।
दूर से मिलेंगे दर्शन
श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलेगा लेकिन वे नंदी हाल के पीछे गणपति मण्डपम् के बैरिकेट्स के पीछे से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
