किर्गिस्तान में मचा दंगा, भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में इन दिनों खूब दंगा हो रहा है। यहां स्थानीय लोगों की कुछ विदेशियों से झड़प हो गई, जिसने देखते ही देखते दंगे की शक्ल ले ली। इस झड़प को देखते हुए भारत ने वहां रह रहे सभी भारतीय छात्रों को अपने घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है। हालांकि अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं।

मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के संपर्क में है और हालात अब ‘शांत’ है। हालांकि फिर भी भारतीय मिशन ने एहतियात के तौर पर शहर में रह रहे भारतीय छात्रों को घर के अंदर रहने की एडवायजरी जारी की है।

किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. हालात फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।’

इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्रों को भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बिश्केक में भारतीय छात्रों पर नजर रखी जा रही है। अब स्थिति शांत बताई जा रही है। मैं छात्रों को दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की सलाह देता हूं।’

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.