दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म को लेकर उठ रहे विवादों को लेकर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने इसका समर्थन किया है। इस दौरान रंगोली चंदेल में अपने साथ हुए भयावह एसिड अटैक के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को बताया।
रंगोली ने दिया फॉलोअर के सवाल का जवाब
अर्जिता सिंह के ट्विटर हैंडल से जब रंगोली के ऊपर एसिड अटैक करने वाले का नाम उजागर करने की बात कही तो रंगोली एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और पूरी घटना का जिक्र किया। रंगोली ने बताया कि उन दिनों मैं कॉलेज में पढ़ती थी। मेरे ऊपर जिसने एसिड अटैक किया, उसका नाम अविनाश शर्मा था। वह मेरे ही कॉलेज में पड़ता था और हम लोग एक ही फ्रैंड सर्कल में थे। एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया लेकिन मेरे दिल में उसके लिए वैसी भावनाएं नहीं थीं इसलिए मैंने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। इसके बावजूद वह सभी से कहता था कि एक दिन वह मुझसे शादी करेगा।
मना करने पर दी एसिड अटैक की धमकी
अगले ट्वीट में रंगोली ने तया कि जब पैरेंट्स ने एक वायु सेना के अधिकारी से मेरी सगाई करवा दी तो वह मुझसे शादी करने की जिद पर अड़ गया। मैंने उसकी इस बात का विरोध किया तो उसने मुझपर तेजाब फेंकने की धमकी दी। मैंने उसकी इस धमकी पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही इस बारे में माता पिता व पुलिस को बताया। पुलिस को यह जानकारी न देने वाली बात को रंगोली अपनी गलती मानती हैं और कहती हैं कि पुलिस को यह जानकारी न देना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।
दरवाजा खुला और फिर ‘छपाक’
घटना के बार में रंगोली ने आगे लिखा कि मैं चार लड़कियों के साथ एक पीजी में रहती थी। उसी दौरान एक अजनबी युवक हमारे पीजी में आया। मेरी दोस्त विजया ने बताया कि कोई तुम्हारे बारे में पूछ रहा है। मैंने जैसे ही वहां जाकर दरवाजा खोला तो वो एक भरा हुआ जग लेकर खड़ा था और एक सेकेंड में ही ‘छपाक’। बता दें कि इस हमले में रंगोली का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था। कई मैके ऐसे रहे हैं जब रंगोली अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बात करती रही हैं लेकिन कभी भी उसका नाम नहीं बताया। यह पहला मौका है जब उन्होंने अविनाश शर्मा के नाम का खुलासा किया है। रंगोली पर एसिड अटैक की घटना जगजाहिर है कि उस हमले वे कैसा असहनीय दर्द झेल चुकी हैं।