अयोध्या को विश्वपटल पर लाने के लिए योगी सरकार की तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। विश्व स्तर पर पर्यटन बनाने के लिए यहां पर सुविधाएं सरकार की तरफ से बढ़ाई जा रही है। सरकार की तरफ से यहां पर एक के बाद एक करके व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बजट जारी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में स्थित राम कथा पार्क के विस्तारीकरण कार्य कराये जाने के लिए 55 लाख रुपये की तीसरी किश्त जारी कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि वित्त विभाग के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप ही सुनिश्चित किया जायें तथा धनराशि जिस कार्य/मद हेतु प्रदान की जा रही है उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य मद में किया जायें । यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा कि कार्यो की गुणवत्ता उच्चकोटि की हो तथा समय-समय पर कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का पर्यवेक्षण महानिदेशक पर्यटन द्वारा सुनिश्चित किया जायें। परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी।