राजधानी में लगेंगे 02 इंजन, जानिए कितनी जल्दी तय हो जाएगा 19 घंटे का सफर

भारतीय रेलवे मौजूदा दौर में अपनी ट्रेनों की रफ्तार पर ज्यादा ध्यान दे रही है। इसी का नतीजा है कि देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। अब खबर है कि रेलवे राजधानी एक्सप्रेस में 02 इंजन लगाने जा रहा है। जिससे उसकी रफ्तार काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। अधिकारियों को अनुसार भारतीय रेलवे के अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन ने बीती 13 फरवरी को राजधानी में 02 इंजन लगाकर इसका ट्रायल भी कर लिया है। इससे ट्रेन ने सफर को 106 मिनट जल्दी पूरा लिया है।
यह खबर भी पढ़ें- मोबाइल फोन के इस्तेमाल में पुरुषों से बराबरी की राह पर बढ़ीं महिलाएं
रेलवे कर चुका है ट्रायल
यह ट्रायल दिल्ली-मुंबई राजधानी में किया गया है। इस ट्रेन के दोनों ओर इंजन लगाए गए थे जिससे यात्रा में 106 मिनट की कमी देखने को मिली है। आमतौर पर 19 घंटों में पूरी होने वाली 1,543 किलोमीटर की यात्रा 17 घंटों में पूरी कर ली गई है। इससे उत्साहित होकर रेलवे ने इस प्रयोग को स्थाई तौर पर अपनाने का फैसला लिया है। इस बारे में रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि 02 इंजनों की योजना पूरी तरह से मेक इन इंडिया पर आधारित है। इसमें किसी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा और रफ्तार भी बढ़ जाएगी। रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि इससे ट्रेन में इंजन लगाने और हटाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।
यह खबर भी पढ़ें- पढ़िए, क्यों भारत के लिए इतनी अहमियत रखते हैं खाड़ी देश
यह प्रयोग भी होंगे
इन ट्रेनों में केवल 02 इंजन लगाने का ही प्रयोग नहीं किया जा रहा है। बल्कि नई व्यवस्था में ट्रेन में एयर कंडीशनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली बिजली को ट्रेन से लगे जेनरेटर के दो डिब्बों की बजाए ट्रेन से ऊपर के केबल से ली जाएगी। इसमें ट्रेन में एसी थ्री टियर के दो अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए जा सकेंगे।
इसका फायदा ये होगा कि इससे ट्रेन में 100 से ज्यादा अतिरिक्त यात्री बैठ सकेंगे। इससे रेलवे को लाखों रुपये का फायदा हो सकता है। अभी राजधानी एक्सप्रेस में 22 डिब्बे लगे होते हैं। इस ट्रेन में 1200 यात्री सफर कर सकते हैं। अब यह संख्या 1300 हो जाएगी। हालांकि 02 इंजन लगाने से रेलवे को कितना आर्थिक नुकसान होगा इसके बारे में रेलवे ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
