राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 : किसके सिर सजेगा सीएम का ताज?
विधानसभा चुनाव के रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत हासिल हो गया है। चुनाव के नतीजों से पार्टी के सभी नेता काफी खुश हैं। यहां के दोनों पार्टी प्रमुख और सीएम पद के दावेदार माने जा रहे अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने इस बीच प्रेस कांफ्रेंस की। राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा, इस बारे में पूछे जाने पर दोनों का एक ही जवाब था - राहुल ही तय करेंगे कि अगला सीएम कौन बनेगा।
रुझानों से राजस्थान में कांग्रेस की जीत तय हो गई है। दोनों ही नेताओं ने इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल ने जिस तरह मोदी और अमित शाह को उनके अपने राज्य गुजरात में किनारे कर दिया उसके बाद से वे खड़े ही नहीं हो पाए।' उन्होंने कहा कि अगर हमें बहुमत भी मिला तो गैर-बीजेपी दलों का और निर्दलीयों का स्वागत है।

सचिन पायलट ने भी इस जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी को देते हुए कहा कि आज ही के दिन पिछले साल राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बने थे। चुनाव के नतीजे इस एक साल में उनकी मेहनत का उपहार हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जो भी जीतकर आएंगे वो बीजेपी के खिलाफ ही जीतकर आए हैं। ऐंटी बीजेपी का जो माहौल जो बना है उसे आगे ले जाना है।

उन्होंने कहा, 'यूपीए के साथ अनेक दल जो जुड़ रहे हैं जो आने वाले समय के लिए संकेत है।' सचिन पायलट ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस के विधायक दल की मीटिंग होगी। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के आला नेता और विधायक ही अगला सीएम चुनेंगे।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
