कोरोना महामारी: जनता कर्फ्यू के बीच लिए गए ये सबसे बड़े फैसले

आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लागू किया गया। इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में हैं। बाहर सड़क और चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस को लेकर कई और महत्वपूर्ण कदम भी उठाए गए हैं। राजस्थान और पंजाब ने 31 मार्च तक अपने प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन का एलान कर दिया है। वहीं रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों के संचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। यह भारत के इतिहास में पहली बार है जब रेल मंत्रालय ने अपनी सभी यात्री गाड़ियों का संचालन रोक दिया है।
यह खबर भी पढ़ें- लॉकडाउन से ट्रेनों में बढ़ी भीड़, पीएम मोदी ने दी लोगों को यह सलाह
राजस्थान में 31 तक लॉकडाउन
देश में राजस्थान ने अपने यहां 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। अब प्रदेश में जनता 1 अप्रैल से अपने घरों से बाहर निकल सकेगी। इस बारे में राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें। इस समय कोरोना वायरस की महामारी सबसे खतरनाक दौर में है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। इसमें किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही सरकार ने एक करोड़ बीपीएल परिवारों को 5 किलो फ्री राशन देने का कदम उठाया है। सरकार झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को भी सुविधाएं प्रदान करेगी। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को दो महीने की पेंशन जारी करने का आदेश जारी किया है। सरकार ने घोषणा की है कि राजस्थान में किराना स्टोर्स, मेडिकल स्टोर्स, सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी। राजस्थान लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य बन गया है। वहां अभी तक 300 से ज्यादा कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं। इसमें से 3 लोग ठीन हो चुके हैं। बाकियों का इलाज चल रहा है।
पंजाब में भी लॉकडाउन
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने प्रदेश में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। सीएम ने मुख्य सचिव से इस बारे में रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। हालांकि इससे पहले पंजाब सरकार ने केवल कुछ ही शहरों में लॉकडाउन का आदेश दिया था, लेकिन अब ये पूरे पंजाब में लागू कर दिया गया है। पंजाब में भी जरूरी सामान जैसे सब्जी, दूध-ब्रेड, दवाइयों के स्टोर आदि खुले रहेंगे। इसके अलावा कोई भी दुकान न खोलने का आदेश है, लॉकडाउन में केवल इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति ही दी गई है। पंजाब में कोरोना की स्थिति की बात करें तो अभी तक 15 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। वहां 19 मार्च को इंग्लैंड से अमृतसर पहुंचे एक 36 साल के व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए गए थे, तब से कई और केस सामने आ चुके हैं।
पढ़ें, जनता कर्फ्यू के दौरान क्या होने वाला है? अगर बाहर निकले तो क्या होगा?
देश में सभी ट्रेनें हुईं निरस्त
रेल मंत्रालय ने एक सबसे अहम फैसला लेते हुए 31 मार्च तक की सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है। भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सभी ट्रेन एक साथ निरस्त की गई हों, इससे पहले रेलवे ने अपनी 3700 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया था। अब रेलवे बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन 31 मार्च तक बंद रहेंगी। फिलहाल देश में केवल मालगाड़ियों का ही संचालन होगा। इस नई व्यवस्था के चलते जिन लोगों ने पहले से ही 22 तारीख की ट्रेन का रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। यात्रियों में किसी तरह का असमंजस न हो, इसलिए रेलवे ने यात्रियों को जानकारी दी है कि अगर वे निरस्त ट्रेन में आरक्षण करा चुके हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, उन्हें पूरा रुपया रिफंड कर दिया जाएगा। इसमें रिजर्वेशन चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा।
जानिए क्या होता है लॉकडाउन
कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस वक्त सबसे ज्यादा लॉकडाउन शब्द चर्चा में बना हुआ है। इस खतरनाक बीमारी को काबू में करने के लिए इटली और चीन पहले ही इस प्रक्रिया को अपने देश में लागू कर चुके हैं। लॉकडाउन को साधारण शब्दों में जानें तो इसका मतलब 'बंदी' होता है। लॉकडाउन एक ऐसी इमरजेंसी है जो महामारी या किसी बड़ी आपदा के समय शहर में सरकारी तौर पर लागू की जाती है। इसके आदेश के बाद लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होती है। ऐसे में सिर्फ दवा और राशन के लिए ही लोग घरों से निकल सकते हैं। मॉल, होटल, स्कूल, ऑफिस, कॉलेज सभी बंद कर दिए जाते हैं। इसे लागू जब किसी शहर या सोसायटी में किसी चीज से समुदाय की जान कोखतरा होता है तो उसके बचाव के लिए इसे लागू किया जाता है। इस समय कोरोना के संक्रमण की वजह से कई देशों ने इसकी घोषणा कर दी है। भारत के कई राज्यों में भी इसे 31 मार्च तक लागू किया जाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
