रेल दृष्टि प्लेटफॉर्म को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया लांच, एक जगह पर मिलेगी रेलवे की सारी जानकारी

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे में पारदर्शिता और जवाबदेही को और ज्यादा बढ़ाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए आज Rail Drishti प्लेटफॉर्म को लांच किया। इस प्लेटफॉर्म पर जाकर पर आम लोग रेलवे से जुड़ी हर जानकारी को पा सकते हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक और कदम बढाते हुए आज Rail Drishti प्लेटफॉर्म को लांच किया है।
कोई भी व्यक्ति इसे http://www.RailDrishti.Cris.org.in पर देख सकता है। रेल दृष्टि एक डैशबोर्ड है। इस डैशबोर्ड पर जाकर कोई भी रेलवे की छोटी से छोटी जानकारी को प्राप्त कर सकता है।

Rail Drishti प्लेटफॉर्म डैशबोर्ड में रेलवे की सर्विसेज, सुगम फ्रेट ऐप, आईआरसीटीसी किचन, ट्रेन आॅन रन, रेलवे के एचीवमेंट, रेलवे की कमाई, पीएनआर स्टेटस, टेंडर संबंधित सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।
Rail Drishti प्लेटफॉर्म डैशबोर्ड पर 24 फरवरी तक के आंकड़ें दिए गए हैं जिसको देखकर यह समझ सकते हैं कि कितने लोग ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और रेलवे ट्रेन से कितनी कमाई कर रहा है।
Rail Drishti प्लेटफॉर्म पर रेलवे की कई वेबसाइट को इंटरलिंक किया गया है। टिकट बुकिंग, ट्रेन इनक्वायरी, समेत कई अन्य जरूरी वेबसाइट को इंटर लिंक किया गया है। इस डैशबोर्ड पर जाकर आप आईआरसीटीसी के किचन को लाइव भी देख सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
