राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा - ये है आखिरी जुमला बजट

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज अंतरिम बजट 2019 पेश किया। इसमें उन्होंने घोषणा की कि अब देश के हर किसान को, जिसके पास 2 हेक्टेयर जमीन होगी सरकार साल में 6000 रुपये देगी। इस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा - प्रिय नोमो, पांच साल में आपकी अक्षमता और अहंकार की वजह से देश के किसानों की जिंदगी बर्बाद हो गई और अब आप उन्हें हर दिन 17 देकर उनकी मेहनत और उनके काम का मजाक बना रहे हैं। इस बजट को उन्होंने आखिरी जुमला बजट बताते हुए ट्वीट के साथ उन्होंने #AkhiriJumlaBudget भी लगाया।
इसके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट करके पूछा था कि, “ये पूरा बजट एक तरह का फुस्स पटाखा है। हमने सिर्फ एक चीज अच्छी देखी कि मिडिल क्लास को टैक्स से राहत मिली है। किसानों को 6000 रुपए प्रति वर्ष की मदद 500 रुपए प्रति महीने पर आकर टिकती है। क्या ये राशि उन्हें सम्मान से जीने देने के लिए काफी है?”
यह भी पढ़ें : Budget 2019: 5 लाख रुपये तक आय वालों को नहीं देना होगा कोई टैक्स
आपको बता दें कि अंतरिम बजट 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी दी गई है। अब 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों के खाते में 3 किश्तों में पैसे जाएंगे। इसका फायदा 12 करोड़ किसानों को मिलेगा। यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी योजना। किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। अगर सरकार हर किसान को साल में 6000 रुपये देगी तो ये राशि एक दिन में 17 रुपये ही होगी। राहुल गांधी ने सरकार पर इसी बात को लेकर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें : 'नए भारत के सपने को साकार करेगा ये बजट'
ये भी पढ़ें: अंतरिम बजट 2019 : 12 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा पहुंचाएगी सरकार
यह भी पढ़ें : अंतरिम बजट 2019 : पिछले पांच सालों में श्रमिकों की न्यूनतम सैलरी 42 फीसदी बढ़ी
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
