एम्स में लालू यादव से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, आज रांची पहुंचेंगे राजद प्रमुख

एम्स में लालू यादव से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, आज रांची पहुंचेंगे राजद प्रमुख
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने लालू के स्वाथ्य का हाल जाना और कई अन्य मसलों पर चर्चा भी की। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इधर, लालू को आज एम्स से छुट्टी मिल जाएगी। लालू मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचेंगे। होटवार जेल के अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को पत्र लिखा है कि मैं वापस रांची अस्पताल में स्थानांतरित नहीं होना चाहता, क्योंकि अस्पताल मेरी बीमारियों के इलाज के लिए उचित रूप से सुसज्जित नहीं है। जानकारी के मुताबिक, लालू हार्ट व किडनी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं। लालू चारा घोटाला मामले में जेल में थे। इलाज के लिए उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था, बाद में यहां से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफर कर दिया गया था।
आत्मघाती धमाके से दहला काबुल, 7 पत्रकारों समेत 29 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दो आत्मघाती हमले में 7 पत्रकारों समेत 29 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक काबुल के शशदारक क्षेत्र में दूसरा धमाका उस वक्त हुआ जब लोग पहले हुए धमाके के पीड़ितों की मदद कर रहे थे। धमाके में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धमाके में 29 लोगों की मौत की पुष्टि की है। घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई थी। प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस धमाके में 7 पत्रकारों की भी मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी जान आगा ने बताया कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ। धमाके में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हैं। काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने बताया कि यहां जिस इलाके में हमले हुए हैं, वहां कई विदेशी कार्यालय हैं। वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मौसा जहीर ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। काबुल एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के मुताबिक पहले धमाके के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, कभी दूसरा धमाको हुआ।
IPL 2018: KKR से मिली हार पर बोले कोहली- हम नहीं थे जीत के हकदार
रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हरा दिया। मैच में कोहली का बल्ला तो बोला, मगर खराब फील्डिंग की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि हम केकेआर के खिलाफ जीतने के हकदार थे ही नहीं, क्योंकि हमारी फील्डिंग बहुत खराब थी। ये इस सीजन में आरसीबी की पांचवीं हार थी। आरसीबी ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल दो में ही जीत मिली है। हार से कप्तान कोहली भी बहुत मायूस हैं। मैच के बाद कोहली ने कहा, "अगर हम पीछे देखें तो हम जीतने के हकदार हैं ही नहीं, मुझे ऐसा लग रहा है कि हम जीतने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हमें खुद पर थोड़ा और सख्त होना पड़ेगा। अगर हम ऐसी ही फील्डिंग करते रहे तो हम जीतने के लायक नहीं है। इस मुकाबले में हम अच्छे नहीं थे।" इस हार के बाद आरसीबी के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। अगर टीम अपना अगला मैच हार जाती है तो उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे। जिसमें से चार मुकाबले उसे घर से बाहर खेलने हैं। कोहली ने कहा कि, "अब हमें ये सभी मैचों को सेमीफाइनल के तौर पर ही देखना होगा। फिलहाल मैं किसी भी चीज पर कुछ नहीं कह सकता है, यहां से हमें क्वालिफाई करने के लिए सात में से 6 मुकाबले जीतने होंगे। अब कोताही की जगह नहीं बची है। हम टीम के खिलाड़ियों को आगे आना होगा और जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी।"
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
