पाकिस्तान की यह लड़की कर रही भारत का सपोर्ट, दे रही भावुक संदेश

कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक रहा है। वहां के प्रधानमंत्री ने सारे सबूतों के बावजूद इसमें पाकिस्तान का हाथ होने से साफ इंकार कर दिया है। दोनों देशों के बीच हालात बहुत तनावपूर्ण हैं, युद्ध की भी बातें दोनों तरफ से हो रही हैं। वहीं इसके उलट पाकिस्तान की एक लड़की अचानक से चर्चा का विषय बन गई है। यह लड़की दोनों देशों के बीच नफरत को भुलाकर प्यार बांटने का संदेश दे रही है। ये भारत का सपोर्ट भी कर रही हैं। आश्चर्य की बात है कि उसके इस अभियान के साथ वहां की जनता भी खड़ी हो गई है।
यह खबर भी पढ़िए- गांव की छोरियों को सशक्त बनाती हैं यह लड़कियां, विदेश में मिला सर्वोच्च सम्मान
दे रही यह संदेश
सहर ने अपने पोस्ट के जरिए कई संदेश दिए हैं। वह लिखती हैं कि मैं देशभक्ति के लिए इंसानियत का सौदा नहीं करूंगी। वह इस तस्वीर के जरिए यह संदेश दे रही हैं कि वो भारत के साथ हैं और आंतकवाद के खिलाफ हैं। उनके इस हैशटैग को पाकिस्तान में समर्थन मिलने लगा है। अचानक लोग इस मुहिम के साथ जुड़ चुके हैं। सहर बताती हैं कि हमने #AntiHateChallenge शुरू किया है, हम इस हमले की निंदा करते हैं। हम हमारे भारतीय दोस्तों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने पाकिस्तानी दोस्तों से अपील करते हैं कि अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हमारा साथ दीजिए।
यह भी पढ़ें : गरीबों की मुफ्त एंजियोप्लास्टी करेगा ये डॉक्टर
भारत के समर्थन में खड़े हुए लोग
पाकिस्तान के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वक्त हैशटैग #AntiHateChallenge और #NoToWar ट्रेंड हो रहे हैं। इस हैशटैग की शुरुआत पाकिस्तान की युवा पत्रकार सहर मिर्जा ने 19 फरवरी को की थी। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो एक तख्ती लेकर खड़ी दिख हैं, इस तख्ती के ऊपर उन्होंने लिखा है कि मैं एक पाकिस्तानी हूं। और मैं पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करती हूं। सहर के फेसबुक पर किए गए इस पोस्ट के बाद से ही वहां बवाल मचा हुआ है। साथ ही एक बड़ा वर्ग सहर के साथ भी खड़ा हो गया है। लोग बड़ी संख्या में यह हैशटैग प्रयोग कर सीआरपीएफ के शहीदों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं।
पोस्ट की साहिर लुधियानवी की पंक्तियां
खून चाहे हमारा हो या उनका। खून तो इंसान का ही है।
जंग चाहे पूर्व में हो या पश्चिम में। ये है तो विश्व-शांति की हत्या ही।
चाहे घर में बम फोड़े जाएं या फिर सीमा पर। आत्मा तो घायल होती ही है।
जंग खुद में एक समस्या है। फिर जंग कैसे समस्या का हल करेगी?
आज ये आग और खून बरसाएगी। कल भूख और कमी लाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
