यूपी में एक मार्च से नये कलेवर में खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, ऐसे चलेंगी क्लासेज

कोरोना काल की वजह से महीनों से बंद रहे प्राथमिक स्कूल एक साल के बाद खुलने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मार्च महीने से खुलने जा रहे स्कूलों को लेकर पूरी तैयारी कर चली गई है। करीब एक साल के बाद बच्चों से गुलजार होने जा रहे स्कूलों को खास तैयारियां चलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निर्देश मिलने के बाद अब यूपी के शिक्षा विभाग में एक मार्च से स्कूलों को खुलने की तैयारी कर ली गई है। प्राइमरी स्कूल के बच्चों का इस्तकबाल बहुत ही गर्मजोशी के साथ में किया जाएगा। यही नहीं, यहां पर बच्चों को बेहतर से बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यूपी में जल्द ही एक्सप्रेस-वे के किनारे जल्द ही स्थापित होंगे ट्रामा सेंटर
बता दें, कोरोना के चलते करीब एक साल बंद रहे स्कूलों को सरकार के आदेश पर एक मार्च से खोला जाएगा। इस तरह से काफी लंबे समय के बाद स्कूलों के खोले जाने को लेकर तैयारियां चल रही है। स्कूल के माहौल से दूर रहे बच्चों का स्वागत करने के लिए रंग बिरंगे गुब्बारों, फूलों से विद्यालयों को किया जायेगा। इसके लिये स्कूलों को सजाने की तैयारी शुरू हो गई है। यही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ऐसा माहौला बनाने की तैयारी चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के रंगरोगन और साज सज्जा के निर्देश जारी किये है। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित प्रदेश के 1.5 लाख से अधिक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक करोड़ 83 लाख से अधिक बच्चे इस समय पढ़ाई कर रहे हैं। बता दें, राजधानी लखनऊ में 1०० से अधिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था की जा रही है।
समाज में महिलाओं के बदलाव लाने का अभियान है मिशन शक्ति

बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा बेहतर माहौल
कोरोना कालखंड में स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे थे। इनके बंद होने की वजह से स्कूलों में सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज के ही जरिए पठन और पाठन हो पा रहा था। यही नहीं, नौनिहालों के स्कूल जाने के प्रति रूचि पैदा करने के लिये कई कदम भी सरकार की तरफ से इस कोरोनाकाल के दौरान उठाए गए थे। अब स्कूलों में आने वाले बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूलों को आकर्षक ढंग से स्कूलों को सजाने की बात चल रही है। स्कूल में विद्यार्थियों के लिये शुद्ध पेयजल और साफ शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। यूपी के प्राथमिक और जूनियर स्कूल के मुख्य द्वार और कक्षाओं को गुब्बारों और रंग बिरंगे फूलों से अच्छे तरीके से सजाया जाएगा।
UPPCS 2018 Result: सबके लिए मिसाल बना दिव्यांग छात्र, जो करते थे आलोचना, आज दे रहे शाबाशी
लखनऊ में ऐसे सजाएं जाएंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से विद्यालयों को सजाएं जाने की तैयारी चल रही है। वहीं, लखनऊ में भी स्कूलों को बेहतर तरीके से सजाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों को स्कूल का माहौल बेहतर तरीके से बनाने की बात चल रही है। यही नहीं, स्कूल में बेहतर माहौल पैदा करने के लिए उत्सव जैसा माहौल चल रहा है। यही नहीं, यहां पर बेहतर तरीके माहौल बनाने के दिशा निर्देश दिये गए है। प्राथमिक स्कूलों में कक्षाओं को आकर्षक पेंटिंग से सजाया जा रहा है जबकि सफाई के विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते स्कूली बच्चों को मास्क पहन कर आना ही होगा। यही नहीं, सभी कक्षाओं को नियमित रूप से सेनेटाइज करने की बात की जा रही है।
UPPSC PCS 2019: मुख्य परीक्षा में संस्कृत साहित्य से चयनित हुईं अलका वर्मा
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
