आज गोरखपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दो विश्वविद्यालयों की देंगे सौगात

अपने चार दिनों के दौरे पर उत्तर प्रदेश आए राष्ट्रपति आज गोरखपुर आ रहे हैं। चार साल के भीतर दूसरी बार गोरखपुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयुष विश्वविद्यालय के साथ ही गोरखनाथ विश्वविद्यालय की भी सौगात देंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गोरखपुर के भटहट के पिपरी जाएंगे जहां वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से महायोगी गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे। यहां पर विश्वविद्यालय के लोकार्पण के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी को बाढ़ से बचाने के लिए ग्राउण्ड पर मंत्री, देख रहे हकीकत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर में ही जिले के कुछ जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और उद्यमियों से मुलाकात करने के साथ ही भोजन भी वहीं करेंगे। दोपहर बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इससे पहले दिसंबर 2018 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में आए थे।
आज से चार दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
इतने लोगों के बैठने की व्यवस्था
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शमिल होंगे। यहां के कार्यक्रम स्थल पर कुल 20 ब्लॉक बनाए गए हैं। जहां पांच हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा यहां पर ब्लॉक वीआईपी के लिए बनाए गए हैं। इसी तरह कार्यक्रम स्थल के पास एक वीआईपी पार्किंग बनाई गई है। कार्यक्रम में दूर बैठे लोगों को भी साफ से दिखाई पड़े इसके लिए भी जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके अलावा कई जगहों पर बड़े-बड़े स्पीकर भी लगाए गए हैं। यही नहीं, सोनबरसा स्थित गोरखनाथ विश्वविद्यालय में भी 2,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां पर 1200 लोग कॉलेज ऑफ नर्सिंग, महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थानों के होंगे।
उत्तर प्रदेश में 6 से 8वीं तक के खुल गए स्कूल, ऐसे हुआ बच्चों का स्वागत
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
