गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, जानें इस बार क्या होगी व्यवस्था

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा कारणों के वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बुधवार को चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सेवाओं में बदलाव करने का फैसला लिया हैं। वहीं, विजय चौक से लेकर लालकिले तक के परेड के रास्ते को छावनी में बदल दिया गया है। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए ही करीब 30 हजार जवानों को तैनाती की गई है।
सुरक्षा कारणों से DMRC ने लिया फैसला
सुरक्षा कारणों के वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बुधवार यानी की कल चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सेवाओं में बदलाव करने का फैसला लिया हैं। 25 जनवरी की सुबह यानी आज से 6 बजे से लेकर 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक दिल्ली मेट्रो की सभी पार्किंग स्थल बंद रहेंगे।
26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की लाइन-2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) पर सेवाएं आंशिक रूप से बाधित रहेंगी। केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन का एंट्री और एग्जिट गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। बता दें 29 जनवरी (शनिवार) बीटिंग रिट्रीट समारोह के मौके के दिन भी (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार आज शाम 6 बजे से ही ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा। इसके अलावा रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह मार्ग रोड तक भी रात 11 बजे के बाद किसी को भी जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 26 जनवरी को रात 2 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक परेड के रास्ते पर जाने से बचें। गणतंत्र दिवस परेड के लिए ही दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के अलावा करीब 30 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इन सबकी सहायता के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां भी तैनात रहेंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
