प्रणब मुखर्जी के नागपुर जाने पर बेटी शर्मिष्ठा ने भी उठाए सवाल

प्रणब मुखर्जी के नागपुर जाने पर बेटी शर्मिष्ठा ने भी उठाए सवाल
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कई कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद अब उनके परिजन ने ही इस पर सवाल उठा दिये हैं। प्रणब की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज कहा कि उनके पिता नागपुर जाकर 'भाजपा एवं आरएसएस को फर्जी खबरें गढ़ने और अफवाहें फैलाने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके ''भाषण तो भुला दिए जाएंगे, लेकिन तस्वीरें (विजुअल्स) रह जाएंगी। शर्मिष्ठा ने भाजपा में अपने शामिल होने की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने की बजाय राजनीति छोड़ना पसंद करेंगी। दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा ने अपने पिता को सचेत भी किया कि वह आज की घटना से समझ गए होंगे कि भाजपा का दुष्प्रचार (डर्टी ट्रिक्स) विभाग किस तरह से काम करता है। शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया कि आशा करती हूं कि प्रणब मुखर्जी को आज की घटना से इसका अहसास हो गया होगा कि भाजपा का डर्टी ट्रिक्स विभाग किस तरह काम करता है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि आरएसएस कभी यह कल्पना भी नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेगे। लेकिन भाषण को भूला दिया जाएगा और तस्वीरें रह जाएंगी तथा इनको फर्जी बयानों के साथ फैलाया जाएगा।
FB ने माना- चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया यूजर्स का डेटा
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पिछले कुछ महीनों से लगातार डेटा लीक को लेकर सवालों के घेरे में है। पहले कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल और अब रिपोर्ट आई है कि मोबाइल कंपनियों के साथ भी फेसबुक यूजर डेटा शेयर कर रहा है जिनमें चीनीं स्मार्टफोन मेकर भी शामिल हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को फेसबुक ने कहा कंपनी ने चार चीनी कंपनियों के साथ पार्टनर्शिप की है जिसमें डेटा शेयर भी होता है। इनमें हुआवे भी शामिल है जो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है। हुआवे पर पहले से ही अमेरिका में जांच चल रही है और इसके मोबाइल फोन वहां बैन भी किया गया है। फेसबुक ने कहा है कि हुआवे, लेनोवो ग्रुप, ओपो और टीसीएल ग्रुप्स उन दुनिया भर की 60 कंपनियों में से हैं जो कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत फेसबुक का कुछ यूजर डेटा ऐक्सेस करती हैं ताकि वो अपने यूजर्स के लिए फेसबुक जैसा एक्सपीरिएंस दे सकें।
बांग्लादेशी महिला टीम ने रचा इतिहास, 14 साल में पहली बार हारा भारत
बांग्लादेश ने आत्ममुग्धता की शिकार भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का पूरा फायदा उठाते हुए महिला एशिया कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सात विकेट से हरा दिया। थाईलैंड और मलेशिया पर दो धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए जिसे बांग्लादेश ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के तीन मैचों में चार अंक है लेकिन नेट रनरेट के आधार पर भारत आगे है। बांग्लादेश के लिए फरज़ाना हक (46 गेंद में नाबाद 52 रन) और रूमाना अहमद (34 गेंद में नाबाद 42 रन) ने चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 93 रन बनाए। बांग्लादेशी महिला टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है। रूमाना को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उसने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
