पीएम ने सफाईकर्मियों को दिया यह सम्मान, पैर धुलकर किए साफ

कुंभ को साफ-सफाई के मामले में बेहतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाईकर्मियों के पैर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोए। प्रयागराज के कुंभ से आई इस अद्भूत तस्वीर की हर तरफ तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री के हाथों यह सम्मान पाने का मौका पांच सफाईकर्मियों को मिला। सफाईकर्मियों की वंदना करने के बाद उन्होंने कहा कुंभ में बीते पांच-छह हफ्ते में 20 से 22 करोड़ लोग जुटे और वहां पर अस्थाई व्यवस्था में सफाई करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। मेरे प्यारे स्वच्छाग्रहियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर मेहनत से काम किय जाए, तो दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का आर्म्ड फोर्सेज को तोहफा, हर महीने होगा फायदा
हमेशा याद रहेंगे ये पल
स्वच्छाग्रहियों का सम्मान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है, वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा। इस पल को मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। उनका आशीर्वाद, स्नेह, आप सभी का आशीर्वाद, आप सभी का स्नेह मुझपर ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आपकी सेवा करता रहूं, यही मेरी कामना है।"
यह भी पढ़ें:- कुंभ से छह लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, सरकार ही होगी 1.2 लाख करोड़ की कमाई
अस्थाई व्यवस्था में किया बड़ा काम
पांच सफाईकर्मियों की वंदना करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छाग्रहियों के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा, "दिव्य कुम्भ को भव्य कुम्भ बनाने में स्वच्छाग्रहियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने विशाल क्षेत्र को स्वच्छ रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिस मेला क्षेत्र में 20,000 से अधिक कूड़ेदान हों, एक लाख से अधिक शौचालय हों, वहां मेरे सफाईकर्मी भाई बहनों ने किस तरह से काम किया है, इसका अंदाजा उनके कामों को देखते हुए आसानी से लगाया जा सकता है।"
यह भी पढ़ें:- कुम्भ 2019: अपनों से मिला रहा खोया-पाया केंद्र, राजाराम ने की थी शुरुआत
इन स्वच्छाग्रहियों को मिला सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन स्वच्छाग्रहियों के अपने हाथों से चरण धुले हैं उनमें बंदा के प्यारेलाल, चौबी और नरेश, संभल के होरीलाल और कोरबा के की ज्योति शामिल है। इन लोगों ने नवभारत टाइम्स से बताया कि पीएम से इतने सम्मान की उम्मीद तो उन्होंने सपने में भी नहीं की थी। देश के प्रधानमंत्री से मिलकर बात करना ही मेरे लिए बड़ी बात है, लेकिन उन्होंने तो हमारे पैर धुलकर और तौलिए से पोंछकर सम्मानित भी किया। यह क्षण मैं जीवन भर नहीं भूल पाउंगी।
यह भी पढ़ें:- Kumbh mela 2019: 14 अखाड़ों की होगी पेशवाई, इनके बारे में जानें ये खास बातें
राजेंद्र गौतम किए गए याद
कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने के दौरान अपनी जान गंवाने वाले एनडीआरएफ के राजेंद्र गौतम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, "गौतम ने श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगा दिया। उनकी वजह से कई श्रद्धालुओं की जान बच गई। मैं उनके परिवार को भी संवेदना प्रकट करता हूं।"
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
