पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बोले पीएम, 'देश को झुकने नहीं दूंगा'

पाकिस्तान में आंतकी संगठनों के कैंपों पर भारत के हमले के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज आपका मिजाज कुछ अलग लग रहा है, मैं आपका यह उत्साह समझ रहा हूं। यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं अपने देश का सिर कभी झुकने नहीं दूंगा। पीएम ने ये भी कहा, 'मैं आज चुरू की धरती से आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है, देश से बढ़कर कुछ नहीं होता। देश की सेवा करने वाले, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को यह प्रधानसेवक नमन करता है। चुरू, सीकर के हजारों नौजवान राष्ट्ररक्षा में डटे हुए हैं इसलिए आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।'
ये भी पढ़ें: आतंकी कैंपों पर भारत के हमले के बाद क्यों छिड़ी है बालाकोट पर बहस?
भारत ने कल देर रात पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सभी बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वायुसेना के इस सराहनीय कार्य की पूरा देश प्रशंसा कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने सुनाई कविता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर 'मैं देश नहीं झुकने दूंगा' कविता की लाइनें भी बोलीं। मोदी ने कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा।'
ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय वायुसेना प्रमुख एवाई टिपनिस ने कहा-बहुत अच्छी तरह से प्लान करके भारतीय वायुसेना ने किया हमला
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
