पहले सरकार माफिया को देती थी संरक्षण और बाहुबलियों को बढ़ावा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बलरामपुर में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार हुई सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी परियोजना है। यह कुल 6623.44 किमी लंबी इस परियोजना के पूरी होने से बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्घार्थनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर व महाराजगंज के करीब 29 लाख किसान लाभांवित होंगे। बता दें, सरयू नहर परियोजना में जितना काम 5 दशक में हो पाया था, उससे ज्यादा काम हमने 5 साल से पहले करके दिखाया है।
एक फौजी के बेटे थे जनरल बिपिन रावत, चार दशक तक भारतीय सेना में रहे
उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय में सार्वजनिक जीवन में रहा हूं। यह बेहद दुखद है कि देश के धन, समय और संसाधनों का दुरुपयोग किया जाता रहा है। 50 साल पहले शुरू हुई इस योजना की लागत 100 करोड़ रुपये थी, लेकिन आज इसको पूरा करने में इसकी लागत 10 हजार करोड़ रुपये हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह अगर संभव हुआ है तो यही डबल इंजन की सरकार से और यही डबल इंजन की सरकार से काम को रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है।
कैराना में बोले सीएम योगी: पलायन करने वाले व्यापारी करें 'घर वापसी'
अब पूरी तरह से दिख रहा फर्क साफ
पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो सरकार में थे- वो माफिया को संरक्षण देते थे और आज योगी जी की सरकार, माफिया की सफाई में जुटी है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है। उन्होंने कहा कि पहले जो सरकार में थे- वो बाहुबलियों को बढ़ाते थे। आज योगी जी की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी, सभी को सशक्त करने में जुटी है। तभी तो यूपी के लोग कहते हैं- फर्क साफ है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं दिल्ली से आ रहा था तो सोच रहा था कि अभी कोई कहेगा कि इसका फीता तो उसने ही काट दिया था। यही नहीं, उन्होंने अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि उन्होंने बचपन में ही इस परियोजना का फीता काट दिया हो... तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि उनका काम फीता काटना है और हमारा परियोजनाओं को पूरा कराना है।
सीआरपीएफ शहीद जवानों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की कर रहा आर्थिक मदद
जनरल बिपिन का सपना होगा पूरा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारतप्रेमी के लिए, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल बिपिन रावत जी जितने जांबांज थे, देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत कर रहे थे, पूरा देश उसका साक्षी रहा है। भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति। भारत रुकेगा नहीं, भारत थमेगा नहीं। जनरल बिपिन रावत, आने वाले दिनों में, अपने भारत को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए देखेंगे। देश की सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने का काम, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के सपूत, देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है।
जनरल रावत का भारतीय सेना में रहा बहुत बड़ा योगदान, जानें क्यों रहे खास
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
