PM मोदी करेंगे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास

PM मोदी करेंगे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। ये एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लिए लाइफलाइन साबित होगी, क्योंकि इस एक्सप्रेस-वे के जरिये कई जिले आपस में जुड़ जाएंगे। साथ ही इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे जो बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में मदद करेंगे। बीजेपी सरकार इस कोशिश में है कि पूर्वांचल के लोगों के लिए लखनऊ तक का सफर आसान किया जाए। लोगों को सुरक्षित और बेहतर सफर के लिए देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसे 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' नाम दिया गया है। 354 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा।
जॉनसन एंड जॉनसन 22 अमेरिकी महिलाओं को देगी 4.69 अरब डॉलर का मुआवजा
जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर की वजह से अमेरिकी महिलाओं मे सामने आए ओवेरियन (गर्भाशय) कैंसर को लेकर यहां के मिसौरी प्रांत की सेंट लुइस सर्किट कोर्ट में जूरी ने कंपनी को 22 पीड़ित महिलाओं को 4.69 अरब डॉलर के मुआवजे के आदेश दिए हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 321 अरब रुपये बैठती है। इस मामले में पीड़ित महिलाओं का कहना था कि उन्हें जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर में मौजूद अस्बस्ट्स की वजह से ओवेरियन कैंसर हुआ था। अमेरिकी कोर्ट में हुआ यह निर्णय पाउडर की वजह से हुई बीमारी के लिए मुआवजे में अब तक दिए गए निर्णयों में सबसे बड़ा निर्णय माना जा रहा है। इस समय जॉनसन एंड जॉनसन इसी प्रकार के करीब 9,000 मामले अलग अलग कोर्ट में लड़ रही है। मौजूदा मामले में पाउडर में मिलाए गए अस्बस्टस की वजह से महिलाओं को ओवेरियन कैंसर की बात सामने आने पर मुआवजे का दावा किया गया था। वहीं जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा अपने पाउडर व संबंधित उत्पादों की वजह से कैंसर होने का खंडन किया है। कंपनी ने विभिन्न अध्ययनों के आधार पर कहा कि उसका पाउडर सुरक्षित है। साथ ही यह भी कहा है कि पूर्व में इस प्रकार के निर्णयों को उच्च अदालतों द्वारा तकनीकी व कानूनी आधारों पर बदला गया है।
इस रिकॉर्ड के साथ रोहित शर्मा बने दुनिया के 'दबंग' क्रिकेटर
भारतीय टीम ने 'हिटमैन' रोहित शर्मा (137 नाबाद) और कुलदीप यादव (6/25) के दम पर तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को आठ विकेट के अंतर से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। कुलदीप ने विरोधी टीम को 268 के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई तो रोहित ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास ही रच दिया। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का ये 181 वनडे मैचों के करियर में 18वां शतक है. उन्होंने 114 गेंदों में चार छक्कों और 15 चौकों की मदद से ऐसा किया। हैरानी की बात है कि वह अब तक वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने नॉटिंघम वनडे में नाबाद 137 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात सीरीज में शतक ठोका है। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2011 से 2012 के बीच लगातार 6 वनडे सीरीज में शतक बनाए थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
