गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के मौके पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 21 अप्रैल को देशभर में नौवें सिख गुरु की जयंती को प्रकाश वर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह अवसर और भी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि जहां से तेग बहादुर गुरु की फांसी के आदेश पारित किए गए थे, उसी जगह से पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब PM मोदी किसी धार्मिक कार्यक्रम पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे।
सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में गुरु तेग बहादुर के जीवन, संघर्ष और वीरता को याद किया जाएगा। साथ ही लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से उनकी जीवनी प्रदर्शित की जाएगी। 400 सिख जत्थेदारों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लोग भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि 400 रागी (सिख संगीतकार) शुभ अवसर को चिह्नित करने के लिए 'शब्द कीर्तन' में प्रस्तुति देंगे।
गौरतलब है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को लाल किले में करेंगे, वहीं पीएम मोदी 21 अप्रैल को किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी कहा कि पीएम मोदी इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस अवसर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश व दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
