इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे। वहीं पीएम मोदी की रैली शिरोमणि अकाली दल के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। इसको कामयाब बनाने के लिए अकाली दल भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। क्योंकि प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह फसलों के एमएसपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का बड़ा चुनावी ऐलान किया था। उसके बाद वह पहली रैली होगी जिसमें देश के प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी की रैली को लेकर पंजाब की सियासत भी गरमा गई है। पंजाब के खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि एमएसपी को बढ़ाया जाना किसानों को लॉलीपॉप देने के बराबर है। अगर सरकार किसानों के प्रति गंभीर है तो केंद्र सरकार किसानों का कर्जा माफ करें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करें। जो कि उसने 2014 के चुनावी वादों में किसानों को लेकर किया था।
थाईलैंड की गुफा में फंसे सभी बच्चों और उनके कोच को बचा लिया गया है। तीन दिन तक चले बचाव अभियान के बाद राहतकर्मियों को मंगलवार को सभी को बाहर निकाल लेने में कामयाबी मिल गई। थाइलैंड के उत्तर में चियांग राई इलाके की एक गुफ़ा में 23 जून से बच्चों की एक फुटबॉल टीम फंसी हुई थी। थाई नेवी सील ने इसकी घोषणा की है। इसी के साथ पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से इस घटना में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच जो बचाव अभियान चल रहा था, वह सफलतापूर्व सम्पन्न हो गया तथा दुनिया भर के लोगों ने राहत की सांस ली। यह बचाव अभियान विश्व भर की सुर्खियों में आ गया था। सील ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया, ‘‘सभी 12 ‘वाइल्ड बोर्स’ और प्रशिक्षक को गुफा से निकाल लिया गया है।’’ इसमें यह भी कहा गया कि सभी सुरक्षित हैं। वाइल्ड बोर्स इन फुटबाल खिलाड़ियों की टीम का नाम है।
फ्रांस ने रोमांचक और कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। फ्रांस तीसरा बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। फ्रांस ने इससे पहले 1998 और 2006 में फाइनल में जगह बनाई थी। 1998 में वह विश्व विजेता बना था। वहीं, बेल्जियम की टीम पहली बार फाइनल में जाने से महरूम रही। फाइनल में फ्रांस का सामना इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच बुधवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा।