पिछले 6 दिनों में दूसरी बार पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, जानिए किन मुद्द पर हुई चर्चा

पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन रूस की सैन्य हमलों से बूरी तरह प्रभावित है। इस बीच भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी है यहां फंसे हज़ारों भारतीय। पीएम मोदी ने देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। जिसके माध्यम से करीब 20,000 भारतीयों में से अब तक 6,000 को स्वदेश लाया जा चुका है। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक बार फिर बात की है। इस बातचीत के दौरान यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित निकासी सबसे अहम मुद्दा रहा। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की।
पीएम मोदी और पुतिन के बीच क्या हुई बात
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा, 'दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की, खासकर खारकीव की जहां बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। उन्होंने युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की।' यह बातचीत ऐसे समय में हुई, जब यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना व्यापक स्तर पर गोलीबारी कर रही है। इस दौरान एक भारतीय की मौत भी हो गई है। खारकीव में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी को लेकर भारत में चिंता का माहौल बना हुआ है। वहीं, यूक्रेन की सेना मजबूती से जवाबी कार्रवाई कर रही है।
छह दिनों में दूसरी बार हुई भारत-रूस की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से पिछले छह दिनों के भीतर दूसरी बार बातचीत की है। पीएम मोदी ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के अगले दिन 25 फरवरी को आखिरी बार व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी, जिसमें उन्होंने 'हिंसा की तत्काल समाप्ति' की अपील की थी।
पीएम मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
पुतिन से बातचीत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलवाई। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार से लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस ले आने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
