पीएम मोदी की देश से अपील, 'देश को अभी एकजुट रहने की जरुरत'

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ रहे तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को एक साथ रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है।
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'दुनिया हमारे कलेक्टिव विल को देख रही है। हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या हमारे दुश्मनों को हम पर पर ऊंगली उठाने का मौका मिल जाए।'
जब आतंकी हमला करता है तो उनका एक मकसद यह भी होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, हमारी गति रुक जाए। हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर, चट्टान बनकर खड़ा होना है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बोले पीएम, 'देश को झुकने नहीं दूंगा'
पीएम ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अधिक मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा, 'आपको गर्व होगा कि कैसे अपनी सरकार लोगों के जीवन में बदलाव ला रही है। आपके काम करने की प्रेरणा से संकल्प और मजबूत होगा कि इस प्रगति को रुकने नहीं देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा देश की सुरक्षा और सामर्थ्य का संकल्प लेकर हमारा जवान सीमा पर जुटा हुआ है। हम सब पराक्रमी भारत के नागरिक हैं। इसलिए हम सबको भी सिपाही बनकर देश की समृद्धि और सौहार्द के लिए दिन रात एक करना होगा। यह हमारी पहली जिम्मेदारी है। पराक्रमी कभी यह नहीं सोचता, बहुत हो गया सो जाओ।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल देश को सौंपा, बोले-लोगों ने सेना को कमाई का साधन बना लिया था
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
