जारी हुए नए सिक्के, पहली बार 20 का सिक्का इस खासियत के साथ उतारा

वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री ने आज 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के सिक्के जारी किए हैं। पहली बार मोदी सरकार में 20 रुपये के सिक्के को जारी किया गया है। इस सिक्कों की खासियत यह होगी कि इसे दिव्यांगों को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है, जिससे वह आसानी से सिक्कों की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। अभी 10 रुपये के सिक्कों ने 10 साल का सफर पूरा किया है। आईबीआई के एक कार्यक्रम में इन नए सिक्कों का अनावरण किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें- फिर आतंकी हमले से दहली घाटी, बस पर ग्रेनेड फेंकने से 18 घायल
कई बातों का रखा गया है ख्याल
इस मामले में वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह सिक्का 27 एमएम आकार का होगा। इस सिक्के में कई प्रयोग भी किए गए हैं। इसमें एक तरफ अशोक स्तम्भ है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते उभरा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ हिन्दी में भारत लिखा गया है। जबकि एक तरफ अंग्रेजी में भी इंडिया लिखा हुआ है।
इन सिक्कों पर रुपये का लोगो भी बना हुआ है। कृषि प्रधान देश को ध्यान में रखते हुए अनाज की बालियां भी बनी हुई हैं। इसे 10 रुपये के वर्तमान सिक्के से अलग डिजायन किया गया है। इसकी किनारी 10 के सिक्के से अलग है। इस सिक्के की बाहरी किनारी में 65 प्रतिशत तांबा, 15 प्रतिशत जस्ता व 20 प्रतिशत निकिल ढाला गया है। वहीं अंदरी हिस्से में 75 प्रतिशत तांबा, 20 प्रतिशत जिंक व 05 प्रतिशत निकिल धातु है। बताया जा रहा है 20 रुपये के इस सिक्के में 12 किनारियां बनाई गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें- फसल को बचाने का किसान का आइडिया कर गया कमाल, खेत बन गया सेल्फी प्वाइंट
एक रुपये के छोटे सिक्कों को लेकर होती है दिक्कत
जब वित्त मंत्रालय की ओर से एक रुपये के छोटे सिक्के जारी किए गए थे तो उसके कुछ साल बाद यह सिक्के लेने से मना किए जाने की घटनाएं सामने आने लगी थीं। यही हाल 10 रुपये के सिक्के के साथ भी हुआ था। एक रूपये के सिक्के को लेकर अक्सर अफवाहें भी उड़ती रहती थीं। इस देखकर आरबीआई ने भी कई बार स्पष्टीकरण जारी किए थे और नियम न लेने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया था। अब देखना है कि नए सिक्कों के आने से मार्केट में पुराने सिक्कों को लेकर किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
