Home /
top-story-of-the-day /
pm modi can make big economic announcement from red fort on august 15 in corona era
15 अगस्त को लालकिले से पीएम मोदी कर सकते हैं बड़े 'एलान'
Posted By: Team IndiaWave
Last updated on : August 13, 2020

कोरोना (corona) के कारण इस बार का 15 अगस्त (Independence Day 2020) पहले की अपेक्षा कुछ अलग हो सकता है। लगभग ठप पड़ चुकी अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) इस बार 15 अगस्त को कुछ बड़े एलान कर सकते हैं।
बीते छह वर्ष की तरह ही इस वर्ष 15 अगस्त (Independence Day) को भी लालकिले से एक बार फिर पीएम मोदी (pm modi) देश को संबोधित करेंगे।
राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रसाशनिक स्तर पर इस बात की चर्चा है कि प्रधानमंत्री इस 15 अगस्त (Independence Day) को कुछ बड़े ऐलान करने वाले हैं।
देश पर छाए आर्थिक संकट को देखते हुये आर्थिक पैकेज के एलान के साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि देश भर में हैल्थ कार्ड (health card) जारी करने का एलान भी किया जा सकता है।
मोदी सरकार पॉलिसी में बदलाव से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू करने जैसे भी एलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी (pm modi) के इस राहत पैकेज से कोरोना महामारी (corona) संकट के बीच अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से तेजी लाने की कोशिश की जा सकती है।
व्यापारियों को राहत देते हुये सरकार टैक्स में सुधार जैसी कुछ बड़ी घोषणाओं को भी कर सकती है।
कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन के कारण बंद हुये बाज़ारों से मार्केट सूनी पड़ चुकी है। इसको देखते हुये मोदी लालकिले से कुछ बड़े एलान कर सकते है जिससे बाजार में थोड़ा उछाल पैदा किया जा सके।
मोदी डिफेंस सैक्टर से लेकर रेलवे रिफॉर्म पर भी बड़े एलान कर सकते हैं। इससे पहले भी मोदी कई योजनाओं का एलान कर चुके हैं जिससे भारत के आर्थिक जगत को कोरोना से लगे झटके से उबारा जा सके।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
