फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों सोमवार सुबह वाराणसी दौरे पर पहुंचे। दोनों नेताओं ने वाराणसी से सटे मीरजापुर जिले में बने यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। फ्रांस के सहयोग से बना यह 100 मेगावाट का सोलर प्लांट दोनों देशों के बीच गहरी होती दोस्ती का बेहतरीन उदाहरण है। यह प्लांट के बनने में करीब 650 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
काठमांडू एयरपोर्ट पर US-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश, 67 लोग थे सवार
यूएस बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में किसी की जान गई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक इस विमान में 78 लोगों के बैठने की क्षमता थी। हालांकि विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। भारतीय समयानुसार यह हादसा दोपहर दो बजे हुआ। हादसे के बाद काठमांडू के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
महाराष्ट्र: विधानसभा घेरने की तैयारी के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस की किसानों संग बैठक
महाराष्ट्र सरकार कर्जमाफी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर मुंबई में डटे किसानों को मनाने में जुटी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार दोपहर विधानसभा में किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। बता दें कि आजाद मैदान में डटे करीब 30 हजार किसान विधानसभा घेरने पर अड़े हैं। फडणवीस किसानों की मांग के प्रति सकारात्मक रुख की बात कह चुके हैं। मीटिंग से पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारी सरकार किसानों की मांग के प्रति सकारात्मक है। मोर्चा के पहले दिन से ही हमलोग किसानों की कई मांगों को लेकर बातचीत की है। शुरुआत से ही जल संसाधन मंत्री गिरिश महाजन किसानों के साथ संपर्क में हैं। हालांकि, किसान पहले से ही मार्च निकालने को लेकर अटल थे।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
