पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट लॉन्च, ऐसे देखें अपना नाम

हाल ही में पेश किए गए अंतरिम बजट में किसानों के लिए केन्द्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की थी। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीए-किसान) योजना के तहत 31 मार्च तक पहली किश्त देने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान किसानों के खाते में जल्द राशि पहुंचाने की घोषणा भी कर दी थी। किसानों के लिए इस बड़ी घोषणा को लेकर सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाएंगे। अब केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एक वेबसाइट लॉन्च कर दी है, जिसके जरिए किसान घर बैठे यह जान सकेंगे उन्हें 6,000 रुपये मिलेंगे या नहीं।
यह खबर भी पढ़ें- किसानों को ऐसे मिलेगी पहली किश्त, आधार नहीं होगा जरूरी
बजट में की थी योजना की घोषणा
बता दें केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में दो हेक्टेयर की छोटी जोत वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीए-किसान) योजना के तहत वर्ष में 6,000 रुपये देने का वादा किया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को 2019-20 का बजट पेश करते हुए ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की थी।

यह खबर भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक मिल जाएगी पहली किश्त
इस तरह वेबसाइट पर करें चेक
इस वेबसाइट का एड्रेस http://pmkisan.nic.in है जिसे आप अपने लैपटॉप, मोबाइल या कंप्यूटर में खोल सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए पीएम किसाना सम्मान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी हासिल की जा सकेगी। वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी कि इस योजना के अंतर्गत कितने राज्यों के किसानों को लाभ मिल सकेगा।
सरकार की ओर से उन एजेंसियों का भी उल्लेख किया जाएगा, जो इस योजना से जुड़ी हुई हैं। केन्द्र सरकार ने राज्यों को अपने किसानों का विवरण इस वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकारों को यह विवरण 25 फरवरी तक इस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। 25 फरवरी के बाद लाभार्थी किसान अपना नाम इस वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
