पीयूष गोयल ने ट्वीट कर गिनाईं 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की खूबियां

भारत में चलने वाली पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की खूबियां रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट करके बताई है। उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के तहत बनी 'ट्रेन-18' का नाम पिछले दिनों बदलकर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' रखा गया। 'ट्रेन-18' की खूबियां बताने से सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। बता दें कि ट्रेन-18 या कहे वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी।
रेल मंत्री का दावा
दरअसल, पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का एक वीडियो भी पोस्ट किया। पीयूष गोयल के ट्वीट में बताया गया है कि ट्रेन एकदम तेज गति से गुजरती दिख रही है। पीयूष गोयल ने यह ट्वीट 9 फरवरी को किया है। इस पर पीयूष गोयल ने लिखा, 'यह एक चिड़िया है, यह एक प्लेन है। मेक इन इंडिया पहल के तहत बनी देश की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को बिजली की गति से गुजरते देखिए।'
वीडियो को लेकर सवाल
हालांकि इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पीयूष गोयल पर सवाल भी उठाए है। यही नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ट्रेन की स्पीड पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, रेल मंत्री ने ट्रेन का जो वीडियो शेयर किया, वह वीडियो तो बिल्कुल सही पाया गया, लेकिन उसमें ट्रेन की गति काफी ज्यादा दिखाई गई। वहीं, इस ट्रेन की स्पीड जो वीडियो इंटरनेट पर मिला है उसकी स्पीड कम है। ऐसे में वास्तविक वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग पीयूष गोयल के वीडियो को एडिट किया हुआ बता रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
