ऐसा होगा नया राम मंदिर, देखें अंदर से लेकर बाहर तक की तस्वीरें

बुधवार को सुबह पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमि का पूजन करेंगे। इसके बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस वक्त पूरी अयोध्या सजधकर भगवान राम के इस सबसे बड़े अनुष्ठान का इंतजार कर रही है। इस बीच अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। राम मंदिर की संरचना कुछ ऐसी ही होगी। आप भी देखिए ये तस्वीरें…

जितना आपने सोचा होगा उससे भी ज्यादा भव्य होगा भगवान श्रीराम का ये मंदिर।

ऊपर से कुछ इस तरह का दिखेगा अयोध्या में बनने जा रहा राम मंदिर। 

राम मंदिर के गर्भगह के चारों ओर एक परिक्रमा पथ बनाया जाएगा. जिस पर राम भक्त परिक्रमा करेंगे. ये परिक्रमा मार्ग करीब 10 फीट चौड़ा होगा।

मंदिर के गुंबद में अंदर की तरफ काफी घनी और सुंदर नक्काशी होगी। 

मंदिर में 212 खंभे होंगे। पहली मंजिल में 106 खंभे और दूसरी मंज़िल में 106 खंभे होंगे जबकि हर खंभे में 16 मूर्तियां होंगी मंदिर में दो चबूतरे होंगे।

राम मंदिर की लंबाई 268 फीट होगी। इस मंदिर की चौड़ाई 140 फीट होगी, जबकि इसकी उंचाई 128 फीट होगी। श्री राम मंदिर दो मंजिला भवन होगा।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.