दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के नाम दर्ज हो सकती है यह बड़ी उपलब्धि

दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट में से एक है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में उड़ानें संचालित होती हैं, जिससे हजारों यात्री अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। दिल्ली के इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यही गति बरकरार रही तो यह एयरपोर्ट इस साल चीन के शंघाई व हांगकांग एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ देगा।
अभी सालाना 6.5 करोड़ यात्री करते हैं सफर
मौजूदा वक्त में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस साल 6.5 करोड़ यात्रियों ने सफर किया है। वहीं, साल 2017 के आंकड़े पर गौर करें तो 06 करोड़ लोगों ने यात्रा की थी। यात्रियों की संख्या में हर साल 14 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस साल यात्रियों की संख्या का यह आंकड़ा 7 से 7.5 करोड़ तक पहुंच सकता है।
हांगकांग और शंघाई एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या इससे करीब 50 से 60 लाख ज्यादा है, यह तीन फीसदी की दर से बढ़ रही है। अभी दिल्ली एयरपोर्ट यात्री संख्या के मामले में दुनियाभर में नौवें स्थान पर है। अगर यात्रियों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो दिल्ली का यह एयरपोर्ट सबसे ज्यादा यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुंचाने वाला एयरपोर्ट बन जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें- अब गांवों में भी पहुंचेगा ब्रॉडबैंड इंटरनेट, ये है प्लानिंग
इन कारणों से बढ़ रही है यात्रियों की संख्या
ऐसा माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानको में कई तरह के बदलावों के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में एयर पैसेंजर्स के लिए डिजी यात्रा सिस्टम लागू हो जाएगा। अभी एयरपोर्ट पर जांच के लिए आईडी रखने की जरूरत पर भी राहत मिल रही है। साथ ही जल्द ही सभी विमानों में वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान की जाने लगेगी। बंगलुरु व हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्रोजेक्ट के रूप में फेस स्कैनिंग की सुविधा दी गई है, जिससे यात्रियों का काफी समय बच रहा है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा बनेगा देश का पहला राज्य, जहां की जेलों में बनेंगी गौशालाएं
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
