ये पाकिस्तानी ड्राइवर की हिंदुस्तान के लिए मोहब्बत की कहानी है

एक भारतीय का हाल ही में पाकिस्तान का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दो 'दुश्मन' देशों के लोगों के बीच मोहब्बत और भाईचारे की मिसाल करता एक ट्वीट ये बता रहा है कि नफरत चाहे जितनी ही, अपनेपन के आगे हार ही जाती है। हाल ही में भारत के प्रभदीप सिंह अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने लाहौर गए थे। वहां उनका काफी प्यार से स्वागत और सत्कार हुआ।
पाकिस्तानियों की खिदमत यहीं खत्म नहीं हुई। प्रभदीप जब वापस आ रहे थे, तब उन्होंने लाहौर से वाघा बॉर्डर के लिए उबर कैब बुक की। कैब के ड्राइवर ने न सिर्फ गर्मजोशी से उनका स्वागत किया बल्कि बिना पैसे लिए उन्हें बॉर्डर तक छोड़ा भी। यही नहीं जब तक प्रभदीप ने बॉर्डर पार नहीं कर लिया, तब तक ड्राइवर ने वहां रुककर इंतजार किया।
यह भी पढ़ें : आठ साल के सामन्यु ने रचा इतिहास, फतेह की ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी
इस घटना के बारे में बताते हुए प्रभदीप ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा - मैं पांच महाद्वीपों में उबर की सर्विस ले चुका हूं, लेकिन मेरा सब से अच्छा एक्सपीरिंयस हाल ही में पाकिस्तान का रहा। अहमद ने मुझे लाहौर से वाघा बॉर्डर पर छोड़ा। मुझसे पैसे लेने से मना कर दिया क्योंकि मैं हिंदुस्तानी मेहमान हूं। जब तक मैंने बॉर्डर क्रॉस नहीं कर लिया तब तक इंतजार किया। प्यार और भाईचारे के बारे में बातें कीं।
प्रभदीप ने खुद की और उबर ड्राइवर की एक फोटो भी शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रभदीप के पोस्ट को देखकर लोग दोनों राष्ट्रों के बीच दोस्ती को मजबूत करने के बारे में भी बात कर रहे हैं। इस ट्वीट को अब तक कई लोगों ने रीट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें: रेतीले इलाके में सेब उगाकर इस किसान ने असंभव को किया संभव, कृषि वैज्ञानिक भी हैरान
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
