भारत के हमले के बाद बोला पाकिस्तान - हमें कोई नुकसान नहीं हुआ

पुलवामा में आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने आज सुबह पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों पर बम गिराए। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया, इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया, लेकिन इस बारे में पाकिस्तानी मीडिया में कुछ अलग ही तरह के बयान के आ रहे हैं। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने पीओके में सीजफायर का उल्लंघन किया लेकिन उससे पाकिस्तान को उससे कुछ नुकसान नहीं हुआ।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया - 'भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुस आए। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत कार्रवाई की। भारतीय विमान वापस चले गए। कोई नुकसान नहीं हुआ।'
इसके बाद मेजर गफूर ने एक और ट्वीट किया - वायुसेना के विमानों ने वापस लौटते हुए हड़बड़ी में खुली जमीन पर ही बम गिरा दिए, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
आसिफ गफूर ने इससे पहले कहा था, 'हम जंग नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर हमारे ऊपर भारत की ओर से युद्ध थोपा जाता है तो हम इसका माकूल जवाब देने को तैयार हैं।
खबरों के मुताबिक, भारत के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान में एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। यह मीटिंग पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद बुलाई। कहा जा रहा है कि ये मीटिंग सुरक्षा को लेकर होगी। पुलवामा में हमले के बाद से ही पाकिस्तान को इस बात का अंदाजा हो गया था कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। इसलिए यहां क्राइसिस मैनेजमेंट सेल का गठन भी किया गया है। यह सेल बॉर्डर पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय द्वारा गठित की गई ये सेल बिना किसी छुट्टी के पूरे हफ्ते काम करेगी।
हालांकि इस हमले के बाद पाकिस्तान की जनता मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रही है। पाकिस्तान की लीडिंग वेबसाइट द डॉन में इस मसले पर छपी खबर पर प्रतिक्रया देते हुए आमिर नाम के यूजर ने लिखा - मैं दोनों देशों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी लड़ाई साउथ एशिया में गरीबी खत्म करने के लिए करें। प्यार फैलाएं।

चंगेज खान नाम के यूजर ने लिखा - भारतीय लोमड़ी की तरह हैं। वे हमें पहले टेस्ट करेंगे कि हम कितना तैयार हैं। कभी भी पाकिस्तानी आर्म्ड फोर्सेज को टेस्ट मत करिएगा वरना आपको काफी मुश्किल सबक मिलेगा।

मलिक नाम के यूजर ने लिखा - तनाव को जितना हो सके उतना खत्म करने की कोशिश करिए। युद्ध दोनों ही देशों के लिए विनाशकारी होगा। खासकर पाकिस्तान के लिए। हमारे पास युद्ध की विभीषिका को सहने का साहस नहीं है। यही सच है। क्या ये मुद्दे दोनों देशों की सेना के हाई कमान डिस्कस नहीं कर सकते। वास्तव में, हम भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर सकते हैं और उन्हें प्रत्यर्पण संधि और एक निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया के अधीन मुकदमा चलाने के लिए कहते। क्यों ये लोग 22 करोड़ लोगों के देश को लगातार हाइजैक कर रहे हैं? बहुत हुआ।

संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
