उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले महज 12 नए केस

उत्तर प्रदेश सरकार की बेहतर नीतियों की वजह से कोरोना केसों में बहुत कमी आई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,50,986 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,04,62,512 सैम्पल की जांच की गई है।
गरीबों को सस्ते एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने पर हुआ मंथन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11 तथा अब तक कुल 16,86,928 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 142 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 9,08,15,820 तथा दूसरी डोज 2,42,72,961 लगायी गयी हैं। कल तक कुल 11,50,88,781 कोविड डोज दी गयी है। उन्होंने जनता को जागरुक करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
