जेईई मेन का परिणाम घोषित, टॉप 15 में रहे ये स्टूडेंट्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कराए गए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (जेईई मेन) का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है। समय से पहले नतीजे जारी हुए नतीजों में 15 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके नतीजों की जानकारी दी है और उम्मीदवारों को लिस्ट भी जारी की है।
बता दें इससे पहले परीक्षा के रिजल्ट 30 जनवरी को जारी किए जाने थे, लेकिन एजेंसी ने घोषित तिथि से पहले ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस बार जेईई की परीक्षा के पहले पेपर के लिए 929198 और दूसरे पेपर के लिए 874469 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इन लोगों ने एनटीए की ओर से आयोजित कराई गई परीक्षा में 12 जनवरी तक लाखों परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक उम्मीदवारों की रैंक नहीं जारी की गई है। प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार अप्रैल परीक्षा यानी दूसरे चरण की परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद रैंक जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के अलग-अलग राज्यों के छात्र शामिल है। अगर लिस्ट देखना चाहते हैं तो फिर इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़िए- गगनयान से अब जानवर की जगह भेजा जाएगा मानव रोबोट, इसरो कर रहा तैयारी
इन परीक्षार्थियों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल अंक
ध्रुव अरोड़ा- मध्य प्रदेश
राज आर्यन अग्रवाल- महाराष्ट्र
अडेली साई किरण- तेलंगाना
बोजा चेतन रेड्डी- आंध्र प्रदेश
संबित बेहरा- राजस्थान
नमन गुप्ता- उत्तर प्रदेश
यिन्दुकुरी जयंत फनी साईं- तेलंगाना
विश्वनाथ के- तेलंगाना
हिमांशु गौरव सिंह- उत्तर प्रदेश
केविन मार्टिन- कर्नाटक
शुभांकर गंभीर- राजस्थान
बत्तेपति कार्तिकेय- तेलंगाना
अंकित कुमार मिश्रा- महाराष्ट्र
जयेश सिंगला- पंजाब
गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश- महाराष्ट्र
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
