पाकिस्तान को घेरने की तैयारी शुरू, अमेरिका के साथ डोभाल की हुई यह बात

देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका के एनएसए जॉन बोल्टन के बीच पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर बातचीत हुई है। जॉन ने अजीत से बात कर इस घड़ी में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है। दोनों के बीच इस हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे मसूद अजहर को लेकर भी बात हुई है।
यह खबर भी पढ़िए- शहीदों की अंतिम विदाई पर रोया पूरा देश, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम
जॉन बोल्टन ने की डोभाल से बात
इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोल्टन ने शुक्रवार को दो बार डोभाल से पुलवामा हमले पर बात की थी। बोल्टन ने कहा कि सीआरपीएफ पर हमला करने वाले और उनके समर्थकों को सजा दिलाने तक वे भारत के साथ हैं। दोनों के बीच इस हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर भी बात की गई है।
एजेंसी के अनुसार बोल्टन ने मसूद के बारे में कहा कि वह उसे वैश्विक आतंकी घोषित कराने के लिए भारत की सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत पाक पर जिम्मेदारी निभाने का दबाव बनाएंगे। बोल्टन ने कहा, हम पहले ही पाकिस्तान को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बनने पर चेतावनी दे चुके हैं। आगे की चर्चाओं में भी हम पाकिस्तान की सरकार को संदेश देते रहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें- शहीद के पिता ने जो बात कही उसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगीं
अमेरिका कर रहा भारत की मदद
आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर अमेरिका भारत की मदद कर रहा है। उसने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन से भी पाकिस्तान को चेतावनी जारी की गई है। इस बारे में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक प्रेस ब्रीफिंग की थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से सख्त होकर कहा कि वह आतंकवादियों का मददगार बनना बंद कर दे। यह आतंकी हिंसा को बढ़ावा देते हैं।
यह खबर भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को झटका, भारत ने खत्म किया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा
संयुक्त राष्ट्र ने भी दिया है समर्थन
पुलवामा आतंकी हमले पर भारत को वैश्विक रूप से समर्थन और सहानुभूति प्राप्त हो रही है। इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सभी देशों को आतंक के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी और आतंकियों की पनाहगाह बनना बंद करना होगा, उन्होंने पाकिस्तान का नाम लेते हुए यह बात की थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि इस हमले को पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद ने अंजाम दिया था।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
