अब टूरिस्ट ट्रेन से करिए रामलला सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन

आईआरसीटीसी की ओर से देशभर में कई सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से रामलला संग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ धाम, गंगासागर तीर्थ सहित कई सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। यह धार्मिक यात्रा 17 मई से 28 मई, 2024 तक करवाई जाएगी।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर के मुताबिक भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी गंगासागर अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह धार्मिक यात्रा 17 मई को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर से  होती हुई जाएगी। इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है।

इसमें पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर और विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, अन्य स्थानीय मंदिर और अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण सनातनी धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का यह रेक पूर्णतयः तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है। जिससे इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ और ‘कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26660 रुपए रखा गया है। जिसमें एसी ट्रैन, नॉन-एसी आवास और नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी. कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 31975 रुपए रखा गया है। जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.