ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड में होगा बदलाव, ये है वजह

जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 106वीं भारतीय साइंस कांग्रेस में ये यह जानकारी दी गई कि अब आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में कुछ बदलाव होगा। ऐसा होने से ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।
साइंस कांग्रेस में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक कराया जाएगा। इसके लिए एक कानून बनेगा। अभी दुर्घटना के बाद दोषी भाग जाता है और डुप्लीकेट लाइसेंस बनवा लेता है। अब ऐसा नहीं होगा। आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस के लिंक होने से आारोपी जल्दी ही पकड़ा जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम कानून में जल्द एक और बड़ा बदलाव करने वाले हैं जो बिल संसद में लंबित है। इसके अप्रूव होते ही मोटर वाहन लाइसेंस के साथ आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया जाएगा। दरअसल, जब ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक कर दिया जाएगा तो पुतलियों और आंखों के निशान यानी बॉयोमीट्रिक्स नहीं बदले जाएंगे। अगर कोई शख्स ऐसा करता है तो वो आसानी से पकड़ा जाएगा। यानी नाम तो बदला जा सकता है लेकिन पहचान नहीं। ऐसे में संबंधित विभाग दूसरे विभाग को चंद मिनट में ही ये बता पाएंगी कि कोई शख्स दूसरा ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहा है।
इस तरह कर सकते हैं लिंक
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने के दो तरीके हैं। पहला ये कि आप आरटीओ ऑफिस जाकर ये काम कराएं और दूसरका आप संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाएं। वहां लिंक आधार ऑप्शन को सिलेक्ट करें। यहां अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें। अब आपके सामने डीटेल्स होंगी। यहां अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें। इसके साथ ही आपको वो मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा जो रजिस्टर्ड है। इसके बाद सबमिट करें। कुछ ही देर में कन्फर्मेशन का मैसेज आपके फोन पर आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की जीत पर सितारों से लेकर नेताओं ने अपने अंदाज में दी बधाई
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
