उत्तर प्रदेश में अब प्रतिदिन होंगे 3.50 लाख कोविड टेस्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 3 टी के अन्तर्गत एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का अभियान चलाया जा रहा है। 3 टी के तहत प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने, अनावश्यक आवागमन रोकने के लिए आंशिक कफ्र्यू तथा वैक्सीनेशन पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में अभी भी 600 से अधिक कोविड एक्टिव केस वाले जिलों में आंशिक कोरोना कफ्र्यू अभी भी चल रहा है। सरकार की तरफ से अब कोविड टेस्ट की संख्या को बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण में भी रिकॉर्ड बनाया जा रहा है।
कोरोना से जंग में यूनिसेफ भारत के साथ, देश में लगा रहा नौ ऑक्सीजन प्लांट
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में 3 टी के अन्तर्गत एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का अभियान चलाया जा रहा है। 3 टी के तहत प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने, अनावश्यक आवागमन रोकने के लिए आंशिक कफ्र्यू तथा वैक्सीनेशन पर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आंशिक कोरोना कफ्र्यू लगाने के बाद लोगों का आवागम प्रतिबन्धित हुआ। प्रदेश में कल रिकार्ड 03 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये रणनीति अपनाकर उत्तर प्रदेश को कोरोना से उबारा
उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ उनको 10 लाख से अधिक मेडिकल किट भी बांटी गयी है। प्रदेश में टेस्ट की संख्या निरन्तर बढ़ायी जा रही है और ये टेस्ट 03 लाख से 3.50 लाख तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 65 प्रतिशत टेस्ट ग्रामीणों क्षेत्रों में किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि 3 लाख 10 हजार से अधिक एक्टिव केस 30 अप्रैल तक थे वो आज घटकर एक्टिव केस लगभग 90 प्रतिशत कम हो गये हैं। एक समय में 24 घंटे में 38 हजार से अधिक संक्रमित मामले आ रहे थे वे भी 97 प्रतिशत की कमी आयी है। वर्तमान में प्रदेश में जो टीकाकरण किया जा रहा है उसको तीन गुना करने की पूरी व्यवस्था की जाय, इसके लिए स्टाफ की तैनाती, सेंटर की समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,58,69,421 लोगों को प्रथम डोज, जबकि 35,61,731 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,94,31,152 वैक्सीन लगायी जा चुकी हैं।

कोविड केस भी हुए अब कम
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया पिछले 24 घंटे में कुल 3,18,714 सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 5,17,23,809 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें में 1 लाख 35 हजार से अधिक जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,175 नए मामले आए हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 3,646 तथा अब तक कुल 16,52,417 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 22,877 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 12,921 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पॉजिटिविटी दर 0.5 प्रतिशत कम तथा कुल पॉजिटिविटी दर 3.4 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,91,769 क्षेत्रों में 6,42,667 टीम दिवस के माध्यम से 3,56,88,822 घरों के 17,16,24,758 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
यूपी को बाढ़ से बचाने के लिए ग्राउण्ड पर मंत्री, देख रहे हकीकत
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
