शिक्षा मंत्रालय ने अब कक्षा 5 व कक्षा 8 में फेल छात्रों को अगली कक्षा में दाखिले का नियम रद्द कर दिया है। हालांकि दो महीने के बाद छात्रो को एक बार दोबारा मौका दिया जाएगा इन दो महीनों के बीच छात्र कमजोर विषयों पर और मेहनत कर सकता है। लेकिन अगर उस में भी असफल रहे तो उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा। अभी तक 5वीं व 8वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाता था। सरकार का मानना है की इस नियम को लागू करने से छात्र ज्यादा मेहनत कर अच्छे अंको के साथ अगली कक्षा में प्रवेश कर सकेंगे। अभिभावकों को भी इस नीति के तहत जागरूक होने की जरूरत है।
सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ‘No Detention Policy’ को खत्म करने के साथ ही लंबे समय से चली आ रही इस व्यवस्था को बदल दिया है। साल 2010-2011 से 5वीं व 8वीं की क्लास में बोर्ड परीक्षा को पहले ही खत्म किया जा चुका था। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद छात्रों की शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही थी जिसको लेकर मौजूद सरकार भी चिंतित थी।
शिक्षा मंत्रालय के सचिव संजय कुमार ने बताया कि यह निर्णय छात्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए लिया गया है। उनका कहना है कि बच्चों की सीखने की क्षमता में गिरावट को रोकने के लिए इस कदम को जरूरी समझा गया.मंत्रालय ने विशेष रूप से क्लास 5 और 8 पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि इन क्लासओं को बुनियादी शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।